रांची: बीज की खरीदारी में करोड़ों की गड़बड़ी के मामले में निगरानी पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता के खिलाफ न्यायालय में 15 जनवरी से पूर्व चाजर्शीट दाखिल करेगी.
निगरानी के अधिकारियों के अनुसार 15 जनवरी को सत्यानंद भोक्ता की गिरफ्तारी के 90 दिन पूरे होनेवाले हैं. इसलिए इससे पूर्व ही चाजर्शीट दाखिल की जायेगी.
गौरतलब है कि पिछले 15 अक्तूबर को निगरानी ने सत्यानंद भोक्ता से पूछताछ की थी. 17 अक्तूबर को दोबारा निगरानी ब्यूरो में उन्हें पूछताछ के बुलाया गया था. पूछताछ के बाद भोक्ता वापस निकल गये. इसके बाद एसपी राजकुमार लकड़ा के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने सत्यानंद भोक्ता के बूटी मोड़ और हिनू स्थित आवास में छापेमारी की. श्री भोक्ता हिनू स्थित अपने आवास में मिले, जहां से निगरानी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उनके आवास से कुछ कागजात भी बरामद किये गये थे, जिसकी जांच जारी है. निगरानी ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया था.