रांची: रिम्स के अस्पताल परिसर में लगे आठ में से छह लिफ्ट काफी दिनों से खराब हैं. लिफ्ट को बनवाने की दिशा में रिम्स प्रबंधन ने अब तक गंभीरता नहीं बरती है. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों के परिजनों को रैप से ट्रॉली को लेकर चौथे तल्ले तक जाना पड़ता है. फिलहाल मेडिसिन आइसीयू और मेडिसिन के डी वन वार्ड के पास लगी लिफ्ट ही काम के लायक है. दोनों लिफ्ट के बाहर लोगों की भीड़ लगी रहती है. लिफ्ट नहीं बनवाने का कारण लिफ्टमैन की कमी भी बतायी जा रही है.
प्रशासनिक विभाग का लिफ्ट चालू
रिम्स प्रशासनिक विभाग में दोनों लिफ्ट चालू हैं, क्योंकि इसका उपयोग विद्यार्थी करते हैं. खराब होने पर तुरंत मरम्मत होती है, लेकिन अन्य लिफ्ट की स्थिति पर प्रबंधन का ध्यान नहीं है.
लिफ्ट खराब होने पर तुरंत गंभीरता बरती जाती है. लिफ्ट खराब होने की सूचना है, उसे ठीक करवाया जायेगा. बिजली विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक रिम्स