रांची: रिम्स में डयूटी कर रहे जूनियर डॉक्टरों को विशेष सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. परिसर में उत्पात मचानेवाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. रिम्स में मंगलवार को अचानक पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जूनियर डॉक्टर के साथ बैठक कर उन्हें आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि हर मरीज खास है, इसलिए आप निडर हो कर सेवा दें. मंत्री ने डीजी को फोन कर चिकित्सक से मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त पुलिस की तैनाती की जाय. रिम्स निदेशक से कहा कि आपके यहां जो सुरक्षा एजेंसी है उसे सख्त निर्देश दीजिए कि वह ऐसे लोगों को नहीं छोड़े. मंत्री के आगमन के समय रिम्स निदेशक डॉ तुलसी महतो, प्रभारी अधीक्षक डॉ वसुंधरा सहित कई अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे.
खुला खाना देख कर नाराज हुए मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री जब निरीक्षण कर रहे थे. उस समय मरीजों को ट्रॉली से खाना पहुंचाया जा रहा था. ट्रॉली बहुत आवाज कर रही थी. था. उन्होंने ट्रॉली को रुकवाया और कहां इतनी आवाज क्यों हो रही है? कर्मी ने बताया कि ट्राली का चक्का खराब है. मरीजों के लिए जो खाना ले जाया जा रहा था, वह खुला हुआ था. यह देखकर स्वास्थ्य मंत्री नाराज हो गये, कहा: ऐसे खाना ले जाया जाता है, मरीज स्वस्थ होंगे या और बीमार हो जायेंगे.
इमरजेंसी व सीओटी का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह रिनपास के कार्यक्रम के बाद सीधे रिम्स पहुंचे. वह पहले इमरजेंसी पहुंचे, वहां मरीजों से इलाज के बारे में पूछा. इसके बाद सीओटी गये. कार्डियोलॉजी आइसीयू को भी देखा. वार्ड में बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया.