रांची: झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के महासम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. इरबा में आयोजित इस महासम्मेलन का उदघाटन केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद करेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे. यह जानकारी प्रदेश महासचिव कैसर इमाम ने दी है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बीके हरि प्रसाद, सांसद सुबोधकांत सहाय, सुखदेव भगत, हाजी अब्दुल खालिक अंसारी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. महासम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला मोमिन कांफ्रेंस व अंजुमन कमेटी चुट्ट की संयुक्त बैठक शरीफ अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यों ने महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. कार्यकारी अध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी ने मोमिनों की दस सूत्री मांगों को लेकर आयोजित इस महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की.
उन्होंने राज्य के मुसलमानों से एकजुट होने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि मोमिनों का हक दिये बिना सरकार के काम अधूरे हैं. अब वोट की राजनीति नहीं चलेगी. बैठक में मौलाना साबिर हुसैन, हाजी एहसान अंसारी, फिरोज अहमद, नसीम अहमद, मंजूर अंसारी, असदुल्लाह अंसारी, अताउल्लाह अंसारी व अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व सोमवार को होटल इंडिया रेस्ट हाउस में हाजी मौलाना साबिर अंसारी की अध्यक्षता में भी बैठक हुई, जिसमें महासम्मेलन की सफलता के लिए रणनीति तय की गयी. बैठक में शरीफ अंसारी, हाजी एहसान अंसारी, नसीम अहमद, कुद्दूस अंसारी, गफ्फार अंसारी, सऊद अंसारी ने विचार रखे. मोमिन अंसारी, शेखावत अंसारी, रिजवान अहमद व अन्य मौजूद थे.
मोमिन कांफ्रेंस की विस्तारित बैठक कल : झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस की विस्तारित बैठक दो जनवरी को दिन के 12 बजे से विधान सभा सभागार में होगी. इसमें सांसद सुबोधकांत सहाय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.