17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से इचाक के लिए चले टैंकर का अपहरण

रांची से इचाक के लिए चले टैंकर का अपहरणचालक को जंगल में बांधा, डीजल लूट कर हुए फरारइचाक. रांची स्थित चुटिया से इटखोरी स्थित पंप पर डीजल व पेट्रोल पहुंचाने जा रहे टैंकर (एलएन-01डी 3767) का अपहरण बोलेरो सवार नकाबपोश अपराधियों ने इचाक के नगवा पुल के पास कर लिया. वहीं टैंकर के चालक व […]

रांची से इचाक के लिए चले टैंकर का अपहरणचालक को जंगल में बांधा, डीजल लूट कर हुए फरारइचाक. रांची स्थित चुटिया से इटखोरी स्थित पंप पर डीजल व पेट्रोल पहुंचाने जा रहे टैंकर (एलएन-01डी 3767) का अपहरण बोलेरो सवार नकाबपोश अपराधियों ने इचाक के नगवा पुल के पास कर लिया. वहीं टैंकर के चालक व खलारी को नेशनल पार्क जंगल में बांध दिया. हथियारबंद अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट भी की. मामले को लेकर टैंकर के मालिक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है. अपराधियों के चंगुल से निकले टैंकर चालक मंटू यादव और खलासी पिंटू ने इचाक थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुटिया से टैंकर में साढ़े 13 हजार लीट डीजल व साढ़े चार हजार लीटर पेट्रोल लेकर वे शुभकरण लाल के इटखोरी स्थित पंप में पंहुचाने जा रहे थे. रात करीब 10.30 बजे हवाई अड्डा के एक होटल में खाना खाने के बाद जैसे ही टैंकर लेकर नगवां पुल पर पंहुचे, पीछे से एक बोलेरो ने ओवरटेक कर रास्ते में उन्हें रोका. बोलेरो से चार अपराधी उतरे और ड्राइवर-खलासी को कब्जे में लेकर नेशनल पार्क की ओर बढ़ गये. घाटी में प्रवेश करते ही जंगल में दोनों को पेड़ से बांध दिया. इस दौरान चालक का मोबाइल, तीन हजार नकद और खलासी से 1200 नकद लूट कर अपराधी फरार हो गये. सुबह होने पर चालक ने किसी तरह घटना की जानकारी मालिक विजय महतो (सरिया निवासी) को दी. चालक के अनुसार अपराधियों की संख्या छह थी. चार बोलेरो में बैठे थे, जबकि दो टैंकर पर सवार हो गये थे. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने टैंकर को खाली कर टंडवा सिमरिया थाना क्षेत्र के सोन भद्रा घाटी में छोड़ दिया था. वहां से टैंकर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें