पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार क्लर्क के घर छापेमारी में मिले 21 लाख रांची. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जमशेदुपर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के क्लर्क भूषण कुमार और निजी क्लर्क चंद्रिका भगत को पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी गुरुवार को औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र जमशेदुपर से हुई है. उन्होंने रिश्वत के रुपये मानगो निवासी रकीब खान से टाटा मोटर्स जमशेदुपर में अप्रेंटिसशिप की परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिये थे. क्लर्क भूषण की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने जमशेदपुर स्थित उसके फ्लैट में छापामारी की. इस दौरान क्लर्क और उसके घर से एसीबी को 21 लाख मिले हैं. एसीबी चीफ आइजी मुरारी लाल मीणा के अनुसार नकद रुपये के अलावा विभिन्न बैंकों के पासबुक, जेवरात, संपत्ति से संबंधित अन्य पेपर मिले हैं. क्लर्क के पास इतने रुपये कहां से आये. बरामद रुपये रिश्वत में लिये गये रुपये तो नहीं. इस बिंदु पर अभी जांच चल रही है. एसीबी टीम की छापेमारी जारी है. शुक्रवार को क्लर्क को जमशेदपुर से एसीबी ब्यूरो में लाकर उससे विस्तार से पूछताछ की जायेगी. उसके साथ रिश्वत लेने में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार क्लर्क भूषण कुमार रिश्वत लेने के लिए अपने अधीन दो निजी एजेंट को क्लर्क के रूप में नियुक्ति की थी. एसीबी एसपी कुसमू पुनिया के अनुसार रकीब ने एसीबी में लिखित रूप से इस बात की सूचना दी कि उन्हें टाटा मोटर्स जमशेदपुर में अप्रेंटिसशिप परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता है. रिजस्ट्रेशन नंबर देने के एवज में औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र जमशेदपुर में पदस्थापित क्लर्क भूषण कुमार और उसका निजी क्लर्क चंद्रिका भगत पांच हजार रिश्वत मांग रहा है. सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने छापेमारी कर दोनों को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
BREAKING NEWS
पांच हजार रश्वित लेते गिरफ्तार क्लर्क के घर छापेमारी में मिले 21 लाख
पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार क्लर्क के घर छापेमारी में मिले 21 लाख रांची. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जमशेदुपर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के क्लर्क भूषण कुमार और निजी क्लर्क चंद्रिका भगत को पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी गुरुवार को औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र जमशेदुपर से हुई है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement