50 हजार रुपये तक के सामान ला सकते हैं हजयात्रीवरीय संवाददाता, रांची हज यात्रा 2016 में यात्रा पूरी कर एक हाजी अपने साथ 50 हजार रुपये तक का सामान ला सकते हैं. इसके अलावा 18 साल के ऊपर का वयस्क अपने साथ एक लैपटॉप ला सकता है. यह सभी कुछ डयूटी फ्री होगा. यह जानकारी बुधवार को हज यात्रा 2016 के लिए मुंबई में चल रहे मास्टर ट्रेनिंग के दौरान दी गयी. कस्टम व इमिग्रेशन अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि 20 ग्राम तक के सोने का आभूषण पुरुषों के लिए व महिलाअों के लिए 40 ग्राम तक डयूटी फ्री होगा. इसके लिए कस्टम से प्रमाण पत्र लेना होगा. यह प्रमाण पत्र उन्हें इमीग्रेशन केंद्र में दिया जायेगा. गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर का आखिरी दिन है. इस दिन कस्टम से लेकर एयरलाइंस सहित अन्य बिंदुअों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इस शिविर में राज्य हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, मौलाना सलमान कासमी, मौलाना मंजूर कासमी, मौलाना असगर मिसबाही, लोहरदगा के हाजी शकील अहमद, चतरा के मुफ्ती नजरे तौहिद, गोड्डा के महफूज आलम, गिरिडीह के अनवर अहमद, जमशेदपुर के मौलाना मिसाक अहमद व मौलाना इशहाक अंजुम, पाकुड़ के हाजी तनवीर, साहेबगंज के कलीम, देवघर के हाजी अल्ताफ हुसैन व अब्दुल वाहिद मुंबई गये हुए हैं. सभी वहां से प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद राज्य हज कमेटी की अोर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देंगे.
50 हजार रुपये तक के सामान ला सकते हैं हजयात्री
50 हजार रुपये तक के सामान ला सकते हैं हजयात्रीवरीय संवाददाता, रांची हज यात्रा 2016 में यात्रा पूरी कर एक हाजी अपने साथ 50 हजार रुपये तक का सामान ला सकते हैं. इसके अलावा 18 साल के ऊपर का वयस्क अपने साथ एक लैपटॉप ला सकता है. यह सभी कुछ डयूटी फ्री होगा. यह जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement