21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष के अंत तक बन जायेंगे नर्मिाणाधीन पंचायत भवन

वर्ष के अंत तक बन जायेंगे निर्माणाधीन पंचायत भवनसीएम की घोषणा के बाद विभाग ने बनाया लक्ष्यवरीय संवाददाता, रांचीपंचायती राज विभाग ने तय किया है कि दिसंबर-2016 तक राज्य के सभी निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. अभी राज्य भर की कुल 4423 पंचायतों में से 952 निर्माणाधीन हैं. वहीं करीब 265 […]

वर्ष के अंत तक बन जायेंगे निर्माणाधीन पंचायत भवनसीएम की घोषणा के बाद विभाग ने बनाया लक्ष्यवरीय संवाददाता, रांचीपंचायती राज विभाग ने तय किया है कि दिसंबर-2016 तक राज्य के सभी निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. अभी राज्य भर की कुल 4423 पंचायतों में से 952 निर्माणाधीन हैं. वहीं करीब 265 पंचायत भवनों का निर्माण लंबित है. दरअसल कुल 4423 पंचायतों में से 351 के निर्माण की योजना ही नहीं बन सकी थी. वहीं योजना के तहत स्वीकृत शेष 4072 पंचायत भवनों में से अब तक 3120 पंचायत भवन ही बने हैं. शेष 952 निर्माणाधीन हैं. वहीं 265 पंचायत भवनों का निर्माण विभिन्न कारणों से शुरू नहीं हो सका है. इनमें से 192 में जमीन संबंधी समस्या है. जमीन या तो मिल नहीं रही या विवादित है. खूंटी जिले में 40 पंचायत भवनों के निर्माण में देरी व एडवांस लेकर काम नहीं करने के मामले में संबंधित अभियंताओं पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं शेष 73 पंचायत भवन बजट पुनरीक्षण (रिवाइज), सीसीएल या बीसीसीएल की जमीन पर होने व अन्य कारणों से लंबित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें