23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लहरायेगा भाजपा का झंडा

रांची: छह अप्रैल को प्रदेश भाजपा राजनीतिक विजय दिवस के रूप में पार्टी का स्थापना दिवस मनायेगी. इस दिन राज्य के 22 हजार मतदान केंद्रों के समीप भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहरायेंगे. मतदान केंद्रों के समीप राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, सर्वधर्म संभाव व मूल्य आधारित राजनीति पर काम करने के लिए पार्टी की […]

रांची: छह अप्रैल को प्रदेश भाजपा राजनीतिक विजय दिवस के रूप में पार्टी का स्थापना दिवस मनायेगी. इस दिन राज्य के 22 हजार मतदान केंद्रों के समीप भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहरायेंगे. मतदान केंद्रों के समीप राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, सर्वधर्म संभाव व मूल्य आधारित राजनीति पर काम करने के लिए पार्टी की ओर से विचार गोष्ठी भी होगी. उक्त बातें प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही़.

डॉ राय ने बताया कि छह अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की स्थापना हुई थी. पार्टी 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी है. देश में राष्ट्रवाद की भावना और मूल सिद्धांत पर राजनीतिक दिशा देने के उद्देश्य पार्टी की स्थापना की गयी थी. पार्टी कार्यकर्ता इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार अच्छा काम कर रही है. विकास की गति आगे बढ़ी है. डॉ राय ने कहा कि सरकार बिजली-पानी संकट को लेकर गंभीर है. जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए पानी संकट के क्षेत्र को चिह्नित कर प्रशासन को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके.

जेवीएम का नेतृत्व गुमराह, कार्यकर्ता हो जायें सावधान : जेवीएम, जदयू व रालोद के विलय की खबर पर डॉ राय ने कहा कि जेवीएम का नेतृत्व गुमराह हो गया है. काफी कम समय में उसके घर के बिखरने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अफसोस है कि जेवीएम बिहार के नेताओं के नेतृत्व में राजनीतिक भविष्य तलाश रहा है. ऐसे समय में कार्यकर्ताओं को सावधान हो जाना चाहिए. कार्यकर्ताओं को विचार कर उचित स्थान तलाशना चाहिए.

17-20 तक ग्रामीण इलाकों में होगी सभा : भाजपा किसान मोरचा की ओर से 17 से 20 अप्रैल तक ग्रामीण इलाकों में सभा की जायेगी. पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें