18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा स्कूल: सेक्स रैकेट की बात गलत

रांची: कस्तूरबा स्कूल पथरगामा के मामले की जांच के लिए विभाग द्वारा बनायी गयी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव को सौंप दी है़ जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद कमेटी की अध्यक्ष झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक राजेश्वरी बी ने मंगलवार को पत्रकारों को रिपोर्ट की जानकारी दी़. निदेशक ने […]

रांची: कस्तूरबा स्कूल पथरगामा के मामले की जांच के लिए विभाग द्वारा बनायी गयी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव को सौंप दी है़ जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद कमेटी की अध्यक्ष झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक राजेश्वरी बी ने मंगलवार को पत्रकारों को रिपोर्ट की जानकारी दी़.
निदेशक ने बताया कमेटी छात्राओं व शिक्षकों से बात की है. किसी भी छात्रा ने स्कूल में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने या छात्राओं के बाहर जाने की बात से इनकार किया है. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल में सेक्स रैकेट चलने की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया है़ विद्यालय के नाइट गार्ड ने भी विद्यालय में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की बात से इनकार किया़ जांच में पाया कि जिस छात्रा ने विद्यालय में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था, उसकी उपस्थिति नियमित नहीं थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की व्यवस्था को और बेहतर करने की अनुशंसा की है़ निदेशक ने कहा कि छात्रा के साथ जो घटना घटी है, उसकी जांच पुलिस कर रही है़ पर विद्यालय में जो सेक्स रैकेट चलने की बात थी, वह पूरी तरह गलत है़ उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पथरगामा की छात्रा ने विद्यालय की वार्डेन समेत शिक्षक पर विद्यालय में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था़
विद्यालय में ही हुआ था छात्रा का गर्भपात
जांच कमेटी ने विद्यालय में छात्रा की गर्भपात की बात को सही पाया़ जिस छात्रा ने आरोप लगाया है, उसकी रूम पार्टनर छात्रा से भी कमेटी की सदस्यों ने बात की़ कमेटी को जांच में पता चला कि छात्रा होली की छुट्टी में घर गयी थी़ 30 मार्च काे वह विद्यालय लौटी थी़ एक अप्रैल की रात को उसका गर्भपात हुआ था़. छात्रा के पास से गर्भपात की दवा भी पायी गयी थी़ इसके बाद विद्यालय की वार्डेन ने छात्रा से बात कर मामले की जानकारी ली़ उसके पिता को भी इसकी जानकारी दी गयी़ पिता ने घटना की जानकारी बाहर नहीं देने का आग्रह वार्डेन से किया था़ इसी वजह से पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गयी़ निदेशक ने बताया कि छात्रा ने अपने किसी रिश्तेदार से संबंध होने व उन्हीं के द्वारा दवा देने की बात प्रारंभ में कही थी़
पीड़ित छात्रा से कमेटी ने नहीं की बात
जांच कमेटी ने पीड़िता से बिना बात किये स्कूल व्यवस्था को क्लीन चीट दे दिया़ जांच कमेटी ने छात्रा या उसके अभिभावक से बात नहीं की़ इस संबंध में पूछे जाने पर निदेशक ने बताया कि पीड़ित छात्रा से संपर्क करने का प्रयास किया गया था़, पर उससे संपर्क नहीं हो सका़.
कस्तूरबा स्कूल में लगेगा सीसीटीवी कैमरा
परियोजना निदेशक ने बताया कि कस्तूरबा स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा़ सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा़ विद्यालय के लिए टोल फ्री नंबर जारी होगा़ विद्यालयों में शिकायत पेटी रखी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें