23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: राजकुमार करता है उग्रवादियों की बहाली, सिंह जी देता है ट्रेनिंग

रांची पुलिस ने ऑपरेशन महादेव के तहत पीएलएफआइ के जोनल कमांडर, चार एरिया कमांडर, दो दस्ता सदस्य सहित सात उग्रवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है़ उन्होंने पुलिस को बताया कि बानो में सिंह जी पीएलएफआइ के सदस्याें को प्रशिक्षण देता है, जबकि राजकुमार पीएलएफआइ के दस्ता में सदस्यों को बहाल करता है़. […]

रांची पुलिस ने ऑपरेशन महादेव के तहत पीएलएफआइ के जोनल कमांडर, चार एरिया कमांडर, दो दस्ता सदस्य सहित सात उग्रवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है़ उन्होंने पुलिस को बताया कि बानो में सिंह जी पीएलएफआइ के सदस्याें को प्रशिक्षण देता है, जबकि राजकुमार पीएलएफआइ के दस्ता में सदस्यों को बहाल करता है़.
रांची : गिरफ्तार उग्रवादियों में जोनल कमांडर तुलसी पाहन, एरिया कमांडर भीम महतो उर्फ मंगल पांडेय(बुंडू तमाड़ क्षेत्र), देव सिंह मुंडा (जोन्हा क्षेत्र जिसमें नामकुम टाटीसिलवे एरिया भी), सुनील कच्छप(राहे अनगड़ा क्षेत्र), बिरसा महतो उर्फ भानू महतो (नगड़ी तुपुदाना क्षेत्र), दस्ता सदस्य राजा पातर मुंडा व मुकेश महतो शामिल है.
वे लोग सुप्रीमो दिनेश गोप, कमांडर जीदन गुड़िया के कहने पर रांची में लेवी की वसूली करते थे़ दिनेश गोप व गुज्जू गोप इन लोगों को हथियार मुहैया कराता है़ यह जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में दी़ इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट एनके पांडेय, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह सहित कई डीएसपी मौजूद थे़ एसएसपी ने बताया कि इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद अनगड़ा, सिल्ली, नगड़ी इलाके में अब पीएलएफआइ के उग्रवादी नहीं बचे हैं, लेकिन तुपुदाना व खलारी इलाके में अब भी उग्रवादी है़ं.
10 बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है तुलसी पाहन : जोनल कमांडर तुलसी पाहन अनगड़ा में सात घटना, टाटीसिलवे में व्यवसायी की हत्या, धुर्वा व बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र में एक-एक घटना को अंजाम देने सहित दस घटनाओं में शामिल रहा है़ उस पर सीएलए भी लगा हुआ था़ कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा है़.
बरामद हथियार : छह राइफल, तीन कट्टा, 43 गोली, पांच खोखा, 55 विस्फोटक, लूटा हुआ 12 मोबाइल, पीएलएफआइ के दो नोट बुक, पीएलएफआइ के नाम से 20 सादा परचे, पुलिस के खिलाफ दो परचे, लेवी मांगे जाने से संबंधित एक किताब, एक पिट्ठु, विभिन्न लोगों के मोबाइल नंबर लिखी हुई एक काॅपी बरामद.
नगड़ी में कई घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे उग्रवादी
एसएसपी को जानकारी मिली थी कि नगड़ी में पेट्रोल पंप लूटने, लेवी नहीं देने पर राइस मिल के वाहनों में आग लगाने व रोड निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार से लेवी वसूलने व किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए 25-30 उग्रवादी जोन्हा में मीटिंग कर हैं. इसी सूचना पर पुलिस पहुंची और जोनल कमांडर सहित सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया़ उनलोगों ने तीन मार्च को मधुकोन कैंप सलगाडीह तमाड़ में गाड़ियाें में आग लगाने तथा 17 मार्च को व्यापारियों की लूट की योजना बनाने की बात स्वीकार की है़.
भीम महतो ही मंगल पांडेय बन कर छोड़ता था परचा
एसएसपी ने बताया कि भीम महतो ही मंगल पांडेय के नाम से घटना को अंजाम देने के बाद परचा छोड़ता था़ पुलिस को गुमराह करने के लिए मंगल पांडेय परचा पर लिख देता था़ उसने पूछताछ में यह बात स्वीकार की है़ भीम पर सीएलए लगा हुआ है़ वह लूट और गोली चलाने की घटना में शामिल रहा है़ सुनील कच्छप पर भी सिल्ली और अनगड़ा में लूट सहित अन्य मामले दर्ज है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें