रांची : सोमवार को जेएन कॉलेज धुर्वा में छात्र लोक समता के सदस्य कॉलेज की समस्या को लेकर प्राचार्य से मिलने पहुंचे. प्राचार्य से सदस्यों ने कॉलेज में पानी, बिजली, क्लास सही ढंग से चलाने आदि के मुद्दे पर बात कर रहे थे. इस बीच कुछ सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. प्राचार्य के टेबुल पर जोर से मुक्का मारने लगे.
इस पर वहां मौजूद शिक्षकों ने आपत्ति जतायी. इसे लेकर बात बढ़ गयी. काफी देर तक तू-तू, मैं-मैं होने के बाद सभी शिक्षक एकजुट होकर छात्र लोक समता के सदस्यों को गेट से बाहर निकाल दिया. सदस्यों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने डंडा लेकर उन लोगों को दौड़ाया. कुछ सदस्यों को चोटें भी आयीं. छात्र लोक समता के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चेतन सिंह कर रहे थे. इसके बाद सभी सदस्य विवि मुख्यालय पहुंचे अौर जेएन कॉलेज धुर्वा के शिक्षकों की इस हरकत से नाराज मुख्यालय के गेट में तालाबंदी कर दी. बाद में कुलपति ने सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वे जांच कमेटी बनाकर आगे की कार्रवाई करेंगे.
प्राचार्य से मिलनेवाले प्रतिनिधिमंडल व मुख्यालय में प्रदर्शन करनेवालों में मुख्य रूप से नंदन सिंह, नीरज वर्मा, अभय, दीपक, जाहिद, मो इरफान, आजाद, सारिक व अन्य थे.