Advertisement
हर स्तर पर चिकित्सकों को दी जायेगी सुरक्षा
रांची : स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सदर अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए होमगार्ड व पूर्व सैनिकों की सेवा ली जायेगी. अस्पतालों में उपकरणों के रखरखाव व साफ-सफाई की व्यवस्था भी होगी. विभाग आउटसोर्सिंग के जरिये इसकी व्यवस्था करेगी. आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा ही अस्पतालों […]
रांची : स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सदर अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए होमगार्ड व पूर्व सैनिकों की सेवा ली जायेगी. अस्पतालों में उपकरणों के रखरखाव व साफ-सफाई की व्यवस्था भी होगी.
विभाग आउटसोर्सिंग के जरिये इसकी व्यवस्था करेगी. आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा ही अस्पतालों की सुरक्षा, मशीनों के लिए अॉपरेटर, वाहन के चालक आदि की व्यवस्था की जायेगी. एजेंसी चयन के लिए विभाग द्वारा 69.60 लाख रुपये आवंटित भी कर दिये गये हैं.
सुरक्षा व साफ-सफाई योजना पर इसी वित्तीय वर्ष से काम आरंभ कर दिया जायेगा. सिविल सर्जनों को कहा गया है कि पूर्व में यदि सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, तो उनके साथ हुए एकरारनामे को रद्द कर दिया जाये. इसके बाद आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयनित एजेंसी द्वारा सारे कामकाज कराने की बात कही गयी है. आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन खुली निविदा के आधार पर करने का निर्देश दिया गया है.
पीएचसी में दो-दो सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे
विभाग द्वारा कहा गया है कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 20-20, क्षेत्रीय अस्पतालों में 12-12, जिला अस्पतालों में आठ-आठ, अनुमंडलीय अस्पतालों में चार-चार, पीएचसी व अन्य संस्थानों में दो-दो सुरक्षा गार्ड को तीन-तीन पालियों में रखा जायेगा. इसमें होमगार्ड के जवान या सैनिक कल्याण निदेशालय के सेवानिवृत्त सैनिकों की सेवा लेने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि जहां अधिक सुरक्षा गार्ड की जरूरत है, वहां संख्या में वृद्धि की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement