Advertisement
जेपीएससी परीक्षा के लिए बनी कमेटी की अनुशंसा, ओएमआर शीट की कॉपी दी जाये
रांची: मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने जेपीएससी और एसएससी के परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव के सुझाव दिये है़ं कमेटी ने अनुशंसा की है कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में जेपीएससी रिक्तियों के विरुद्ध 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए करे़ छात्रों की पुरानी मांग को देखते हुए […]
रांची: मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने जेपीएससी और एसएससी के परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव के सुझाव दिये है़ं कमेटी ने अनुशंसा की है कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में जेपीएससी रिक्तियों के विरुद्ध 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए करे़ छात्रों की पुरानी मांग को देखते हुए कमेटी ने िसफारिश की है कि प्रारंभिक परीक्षा की ओएमआर शीट की कॉपी अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी जाये़ प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के दो पत्र होने चाहिए़ दूसरा पत्र 200 अंक का झारखंड से संबंधित जानकारी (इतिहास, सामाजिक-सांस्कृति, धरोहर आदि) से जुड़ा हो़.
मुख्य परीक्षा का कुल अंक 1100 हो : कमेटी ने मुख्य परीक्षा में भाषा-साहित्य के दूसरे पत्र का अंक 100 से बढ़ा कर 200 करने की सिफारिश की है़ इससे मुख्य परीक्षा के सभी पत्रों के कुल अंकों का योगफल 1000 से बढ़ कर 1100 हो जायेगा़ मुख्य परीक्षा में शामिल होनेवाले किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन, उत्तर पुस्तिका तकनीकी कारणों से रद्द न हो़ कमेटी ने अनुशंसा की है कि एसएससी इंटर व मैट्रिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ाते हुए अनुशंसित पाठ्यक्रम के आधार पर ही परीक्षा ले़
क्यों बनी थी कमेटी
बजट सत्र में जेपीएससी पांचवीं और छठी परीक्षा को लेकर हंगामा हुआ था़ जेपीएससी पांचवीं परीक्षा के रिजल्ट और वर्तमान परीक्षा प्रणाली पर विधायकों ने सवाल उठाये थे़ इसके बाद सरकार ने सरयू राय की अध्यक्षता में कमेटी बनायी थी़ कमेटी ने पिछले दिनों चार बैठकें की़ मिले सुझाव पर भी विचार किया़ कमेटी में सत्ता पक्ष की ओर से राधाकृष्ण किशोर व राजकिशोर महतो और विपक्षा की ओर से आलमगीर आलम, स्टीफन मरांडी व प्रदीप यादव को शामिल किया गया था़ हालांकि विपक्षी विधायकों ने बाद में अपने को कमेटी से अलग कर लिया़ हालांकि वे कमेटी की दो बैठकों में ही शामिल हुए थे़ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement