18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह: सीआरपीएफ 133वीं बटालियन का 22वां स्थापना दिवस मना, डीआइजी ने कहा शहीद कभी मरते नहीं, अमर हो जाते हैं

रांची: सीआरपीएफ की 133वीं बटालियन का स्थापना दिवस शुक्रवार को सेक्टर दो कैंप में आयोजित किया गया. इस मौके पर आयोजित एक समारोह में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया. डीआइजी उषा किरण कंडुलना ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों ने देश और समाज में अपनी अलग पहचान बनायी है. हमेशा अपनी […]

रांची: सीआरपीएफ की 133वीं बटालियन का स्थापना दिवस शुक्रवार को सेक्टर दो कैंप में आयोजित किया गया. इस मौके पर आयोजित एक समारोह में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया.
डीआइजी उषा किरण कंडुलना ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों ने देश और समाज में अपनी अलग पहचान बनायी है. हमेशा अपनी उपलब्धियों की संख्या में वृद्धि की है. कई वीर योद्धाओं ने अपनी जान दी है. शहीद कभी करते नहीं हैं, अमर हो जाते हैं. शहीदों के परिजनों को सम्मानित करना गर्व की बात है. उन्होंने देश के लिए शहीद 35 जवानों के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजन बटालियन के सदस्य हैं. किसी ने पति, बेटा, पिता खोया है.
कमांडेंट नीरज कुमार ने कहा कि वाहिनी का गठन एक अप्रैल 1994 को बिहार के मोकामा घाट में हुआ था. 22 वर्षों के लंबे सफर में इस वाहिनी ने देश के विभिन्न भागों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे. देश के लोग सुकून की नींद सो सकें, इसके लिए न जाने कितनी रातें जवानों ने जाग कर बितायी है. देश की इंच-इंच जमीन पर अपना पसीना और लहू बहाया है, जो इतिहास मेें हमेशा स्वर्णअक्षरों में अंकित रहेगा. शहादत का आर्थिक मूल्यांकन करना संभव नहीं है. शहीद के परिजन शहादत के बाद किस पीड़ा से गुजरते हैं, हम सिर्फ उसे महसूस कर सकते हैं. शहीदों का ऋणी पूरा देश और समाज है. इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षण अनिल डोढियाल, विधायक नवीन जायसवाल, डीएवी हेहल के प्राचार्य टीपी पति, जेवीएम श्यामली के प्राचार्य एके सिंह उपस्थित थे.
13 शहीदों के परिजन आये समाराेह में
सीआरपीएफ 133वीं बटालियन के स्थापना दिवस पर 35 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इसमें 13 शहीद के परिजन पहुंचे. इनमें प्रकाश सिंह यादव की पत्नी राजेश्वर देवी, धर्मपाल के पुत्र बलजिंदर सिंह, सतवीर सिंह की पत्नी मीरा देवी, गजेंद्र सिंह की पत्नी बेबी, लेखेश्वर बनिया की पत्नी दिपाली बनिया, एके चौधरी की पत्नी बबिता, चंद्रजीत यादव की पत्नी बिंदू यादव, सुनील कुमार की पत्नी रंजू देवी, श्याम देव दास की पत्नी आशा देवी, अयोध्या प्रसाद सिंह की पत्नी फुलझरिया देवी, शंभु प्रसाद यादव के पुत्र सुमंत कुमार यादव, सुनील कुमार राय की पत्नी सविता देवी, श्रवण कुमार सिंह की पत्नी पूनम देवी को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें