अगर कोई व्यक्ति निगम की अनुमति के बगैर पाइपलाइन से कनेक्शन लेता है, तो उस पर एफअाइआर किया जायेगा. पाइपलाइन में अवैध तरीके से मोटर लगानेवालों पर भी एफआइआर करने का आदेश नगर आयुक्त ने दिया है. इससे पहले नगर िनगम में मेयर ने अिभयंताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की.
Advertisement
पानी चोरों के खिलाफ नगर निगम का अभियान आज से
रांची: रांची नगर निगम की सप्लाइ पाइपलाइन से अवैध तरीके से कनेक्शन लेनेवालों की शुक्रवार से जांच की जायेगी. अवैध कनेक्शनधारियों पर कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने आदेश जारी किया है. अगर कोई व्यक्ति निगम की अनुमति के बगैर पाइपलाइन से कनेक्शन लेता है, तो उस पर एफअाइआर किया जायेगा. पाइपलाइन में […]
रांची: रांची नगर निगम की सप्लाइ पाइपलाइन से अवैध तरीके से कनेक्शन लेनेवालों की शुक्रवार से जांच की जायेगी. अवैध कनेक्शनधारियों पर कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने आदेश जारी किया है.
अगर कोई व्यक्ति निगम की अनुमति के बगैर पाइपलाइन से कनेक्शन लेता है, तो उस पर एफअाइआर किया जायेगा. पाइपलाइन में अवैध तरीके से मोटर लगानेवालों पर भी एफआइआर करने का आदेश नगर आयुक्त ने दिया है. इससे पहले नगर िनगम में मेयर ने अिभयंताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की.
एक से लेकर 55 वार्ड में चलेगा अभियान
रांची नगर निगम द्वारा पहली बार 55 वार्ड में यह अभियान चलाया जायेगा. नगर आयुक्त ने इसके लिए वार्ड वार तिथि वाटर बोर्ड के अभियंताओं को सौंपी है. शुक्रवार को अभियान की शुरुआत वार्ड एक से होगा. 27 जुलाई को वार्ड 55 में अभियान समाप्त होगा.
दो धावा दल बने
अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ चलाये जानेवाले उक्त अभियान को लेकर निगम ने दो टीमों का गठन किया है. यह टीम फोर्स व मजिस्ट्रेट के साथ प्रतिदिन मोहल्ले के अवैध कनेक्शनों की जांच करेगी. जांच के पश्चात गलत पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति पर एफआइआर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement