नरेंद्र मोदी को 29-30 प्रतिशत वोट भी आये थे़ डॉ अजय ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार के खिलाफ यह सरकार साजिश कर रही है़ भ्रम फैला कर इनका वोट हासिल किया,अब मध्यमवर्गीय परिवार को ही तबाह किया जा रहा है़ केंद्र की मोदी सरकार केवल सोशल मीडियावाली सरकार बन कर रह गयी है़ यूपी में विधायक पद के दावेदारों को अमित शाह कहते हैं कि जिनके ट्वीटर में 25 हजार समर्थक होंगे, पार्टी उसी को टिकट देगी़ भाजपा के लिए आज सोशल मीडिया ही पैमाना बन गया है़.
Advertisement
राष्ट्रवाद का ढोंग कर रही है भाजपा : कांग्रेस
रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में देश भर में बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, पत्रकार व छात्रों पर हमले बढ़े है़ं सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर श्रेया भट्टाचार्य को सिर्फ इसलिए हटा दिया गया कि उन्होंने जेएनयू के एक शिक्षाविद को सरदार पटेल की जयंती पर कैंपस में अतिथि के रूप […]
रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में देश भर में बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, पत्रकार व छात्रों पर हमले बढ़े है़ं सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर श्रेया भट्टाचार्य को सिर्फ इसलिए हटा दिया गया कि उन्होंने जेएनयू के एक शिक्षाविद को सरदार पटेल की जयंती पर कैंपस में अतिथि के रूप में बुलाया था़ भाजपा की नजर में जेएनयू के प्रोफेसर सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं हो सकते हैं? डॉ अजय बुधवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे़.
श्री कुमार ने कहा कि भाजपा देश को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रवाद का सीख दे रही है, जबकि आरएसएस व भाजपा का कभी लोकतंत्र पर विश्चास नहीं रहा़ भाजपा राष्ट्रवाद का ढोंग कर रही है़ पीडीपी की गोद में बैठनेवाली भाजपा पहले महबूबा मुफ्ती से नारा लगवा ले़ उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसानों की रैली में किसान बीमा देने की बात करते है़ं वहीं किसान बीमा योजना से सरकारी इंश्योरेंस कंपनी को दूर रखा गया है़ निजी कंपनियों को इसमें शामिल किया गया है़ यही मोदी का असली मॉडल है़ केंद्र सरकार निजी कंपनियों के लिए काम कर रही है़ श्री कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार 30 प्रतिशत वाली है़ हर चीज में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है़ रेल टिकट, बिजली बिल, दवा सबमेें 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है़.
राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं
श्री कुमार ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि नियोजन नीति जल्द से जल्द बने़ प्रखंड व जिला स्तर पर नियुक्ति की जाये़ उन्होंने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है़ झारखंड में आइएएस-आइपीएस प्रोटोकॉल मेें ही परेशान है़ं राज्य सरकार का विकास का पैसा खर्च नहीं हो रहा है़ पिछले छह महीने में सिर्फ 23 प्रतिशत खर्च कर पाये़ उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार जुमले पर ही काम चला रही है़ मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तुलस्यान, प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजीव रंजन प्रसाद, कुमार राजा व जगदीश साहू मौजूद थे़.
पार्टी फोरम में अपनी बात रखें नेता : एक प्रश्न के जवाब में डॉ अजय कुमार ने कहा कि किसी नेता को कोई परेशानी है, तो वे पार्टी फोरम में अपनी बात रखे़ं बाहर बात रखने से समाधान नहीं निकलनेवाला है़ शिकायत अध्यक्ष तक पहुंचाये़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement