21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा कॉलेज : सीएम के सचिव ने नाराजगी जाहिर की, छात्राओं के लिए शौचालय नहीं, जांच के आदेश

रांची: जामताड़ा कॉलेज में छात्राओं के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है, साथ ही इस मामले में टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि विभाग ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन क्यों नहीं किया? कॉलेज […]

रांची: जामताड़ा कॉलेज में छात्राओं के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है, साथ ही इस मामले में टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि विभाग ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन क्यों नहीं किया? कॉलेज द्वारा पिछले 10 वर्षों से इस संबंध में क्यों नहीं कोई प्रस्ताव दिया गया? श्री बर्णवाल ने मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने पलामू के पड़वा छेछोरी गांव के हरिजन टोला के आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार नहीं दिये जाने के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

सरस्वती वाहिनी के अध्यक्ष को हटाया गया
गिरिडीह के सरिया खुर्द के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं दिये जाने के मामले में श्री बर्णवाल ने डीएसइ महमूद आलम से पूछा कि क्यों नहीं बच्चों को कई दिनों तक भोजन नहीं मिला. दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? इस पर डीएसइ ने बताया कि वहां के सरस्वती वाहिनी के अध्यक्ष को हटा दिया गया है. श्री वर्णवाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि डीएसइ पर क्यों नहीं कार्रवाई की जाये. गोड्डा के धोधरी रेंडी में मोफिल पासवान द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने से संबंधित मामले में सचिव ने अंचलाधिकारी पर कार्रवाई करने और उनसे स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया. हजारीबाग के बड़कागांव, नापोखुर्द के वार्ड संख्या 13 में आंगनबाड़ी केंद्र के बराबर बंद रहने के मामले में अधिकारियों ने बताया कि संचालिका ने त्यागपत्र दे दिया है.
रानीदिघी तालाब को अतिक्रमण मुक्त करें
पाकुड़ के रानीदिघी सरकारी तालाब का आये दिन अतिक्रमण किये जाने से संबंधित मामले में श्री बर्णवाल ने रिपोर्ट मांगी है. पूछा गया है कि यहां पर कब से अतिक्रमण शुरू हुआ. सीओ ने तालाब के अतिक्रमण को रोकने के लिए क्यों नहीं योजना बनायी? सचिव ने इसी बीच तालाब को अतक्रिमण मुक्त कराने और उसके सौंदर्यीकरण के लिए, जिला प्रशासन को नगर विकास विभाग से संपर्क करने को कहा है. एक अन्य मामले में सचिव ने डीडीसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लातेहार के बालूमाथ ओकेया में मनरेगा से बन रहे तालाब का काम बंद नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें