21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौबा केंद्रीय सचिव बने, खरे या यूपी सिंह हो सकते हैं नये सीएस

रांची: राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा भारत सरकार में नगर विकास सचिव बनाये गये हैं. वह एक अप्रैल को इस पद पर योगदान देंगे़ परंपरा के अनुसार वह 31 मार्च को विकास आयुक्त को अपना प्रभार सौंपेंगे़ प्रशासनिक हलकों में संभावना जतायी जा रही है कि अमित खरे या यूपी सिंह नये मुख्य सचिव […]

रांची: राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा भारत सरकार में नगर विकास सचिव बनाये गये हैं. वह एक अप्रैल को इस पद पर योगदान देंगे़ परंपरा के अनुसार वह 31 मार्च को विकास आयुक्त को अपना प्रभार सौंपेंगे़ प्रशासनिक हलकों में संभावना जतायी जा रही है कि अमित खरे या यूपी सिंह नये मुख्य सचिव बनाये जा सकते हैं. श्री खरे अभी विकास आयुक्त सह प्रधान सचिव वित्त व याेजना आैर श्री सिंह अपर मुख्य सचिव उद्याेग एवं खान हैं. वैसे चर्चा अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण राजबाला वर्मा के नाम की भी हाे रही है.
सीएस वेतनमान में हो सकते हैं आठ अधिकारी : राज्य में मुख्य सचिव के चार कॉडर (मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, डीजी एटीआइ, सदस्य राजस्व पर्षद) पोस्ट हैं. नियमानुसार चार कॉडर पोस्ट के आलोक चार एक्स कॉडर पोस्ट होता है. इस तरह राज्य में आठ अधिकारी मुख्य सचिव के वेतनमान में हो सकते हैं. राज्य में फिलहाल आठ अधिकारी मुख्य सचिव के वेतनमान में हैं. इनमें कॉडर पोस्ट पर मुख्य सचिव राजीव गौबा, राजस्व पर्षद सदस्य विष्णु कुमार, डीजी एटीआइ सुधीर प्रसाद पदस्थापित हैं. विकास आयुक्त का कॉडर पोस्ट अमित खरे के अतिरिक्त प्रभार में है. एक्स कॉडर पोस्ट पर एनएन पांडेय, यूपी सिंह, राजबाला वर्मा, पीके जाजोरिया और सजल चक्रवर्ती कार्यरत हैं.
अमित खरे की प्रोन्नति की बैठक हो चुकी है : अमित खरे को मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नत करने के लिए प्रोन्नति समिति की बैठक हो चुकी है.
31 मार्च को मुख्य सचिव राजीव गौबा के पद छोड़ने और सजल चक्रवर्ती के सेवानिवृत्त होने से मुख्य सचिव के वेतनमान के दो पद रिक्त होंगे. इसके बाद अमित खरेे की प्रोन्नति से संबंधित अधिसूचना जारी होने की संभावना है. 1984 बैच के अधिकारी आरके श्रीवास्तव वापस लौट आये हैं. उनकी प्रोन्नति से संबंधित अधिसूचना से पहले केंद्र सरकार से विजिलेंस क्लियरेंस लेना होगा. इसमें थोड़ा समय लगने की संभावना है. 1980 बैच की स्मिता चुघ के भी वापस लौटने की संभावना जतायी जा रही है. अप्रैल 2016 में डीजी एटीआइ सुधीर प्रसाद के सेवानिवृत्त होने से एक और पद खाली हो जायेगा.
क्षमता है, पर सोच बदलनी होगी
लगभग सवा साल तक झारखंड के मुख्य सचिव रहने के बाद राजीव गौबा वापस दिल्ली लौट रहे हैं. प्रभात खबर के वरीय संवाददाता विवेक चंद्र से बातचीत में उन्होंने कहा : झारखंड में मैंने आत्मा और दिल से काम किया़ झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पोटेंशल होना अच्छी बात है. पर, इसका यह मतलब नहीं कि आपकी क्षमता को देख कर लोग आपके पास आने के लिए मरे जा रहे हैं. प्राकृतिक रूप से धनी और संभावनाशील होने के बाद आपको अपनी सोच भी बदलनी होगी. पढ़िए उनसे बातचीत.
सीएम आवास में बैठक
खबर है कि मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर से लाैटने के बाद अपने आवास पर बैठक की़ इसमें राजीव गाैबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार आैर अपर मुख्य सचिव यूपी सिंह भी माैजूद थे. इस बैठक में नये मुख्य सचिव के नाम पर चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें