17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाल में 14 बार हुए मवेशी व्यापारियों पर हमले

रांची: झारखंड में मवेशी व्यापारियों पर हमले की घटनाएं पहले भी होती रही हैं. संगठन विशेष से जुड़े लोग मवेशी व्यवसायियों को रोक कर मवेशियों को मुक्त कराते हैं. फिर पुलिस को सौंप देते हैं. कई बार ग्रामीणों की शिकायत पर भी पुलिस मवेशियों को मुक्त कराती है. इस व्यवसाय में शामिल लोगों के खिलाफ […]

रांची: झारखंड में मवेशी व्यापारियों पर हमले की घटनाएं पहले भी होती रही हैं. संगठन विशेष से जुड़े लोग मवेशी व्यवसायियों को रोक कर मवेशियों को मुक्त कराते हैं. फिर पुलिस को सौंप देते हैं. कई बार ग्रामीणों की शिकायत पर भी पुलिस मवेशियों को मुक्त कराती है.

इस व्यवसाय में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करती है. हाल के दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आये हैं, जिनमें मवेशी व्यवसायियों के साथ मारपीट की गयी. कुछ घटनाओं में मवेशियों को रोकनेवाले भी पीटे गये हैं.
हाल की घटनाएं
05 अक्तूबर 2014 : चाईबासा के मोचीसाई में कुछ पशु तस्करों को पकड़ा गया, लेकिन उनके समर्थकों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्होंने ही पकड़ने वाले लोगों को पीट दिया, जिसके बाद पथराव और तनाव की स्थिति बन गयी.
25 जनवरी 2015 : विहिप ने बागबेड़ा बड़ौदा घाट में पशु तस्करी कर ले जाते हुए 16 पशु को पकड़ा. तस्कर भागने में सफल हो गये. 26 जनवरी को बड़ौदा घाट में धार्मिक स्थल को तोड़ दिया गया. इसके बाद तनाव हो गया था.
15 फरवरी 2016 : गढ़वा में ग्रामीणों ने पशु व्यापारियों से नौ पशु छीन कर पुलिस के हवाले किया.
18 फरवरी 2016 : गढ़वा में ग्रामीणों ने पशु व्यापारियों से 50 पशु छुड़ाये, पुलिस को सौंपा.
02 जुलाई 2015 : पलामू के शाहपुर में मवेशी लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा.
सितंबर 2015 : बालूमाथ के झाबर गांव के पास करीब छह माह पहले एक युवक को रोक कर कुछ लोगों ने यह कहते हुए पीटा था कि वह पशु खरीदने जा रहा है. इस संबंध में अरुण साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
08 सितंबर 2015 : गढ़वा के रमना रोड रेलवे स्टेशन के पास 75 मवेशियों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा.
2015 : रांची में खेलगांव के पास मवेशी लदे ट्रक को कुछ लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
अक्तूबर 2015 : चाईबासा बड़ी बाजार से नोवामुंडी बस से ले जा रहे पशु मांस सहित एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसे बस से उतारकर उसकी बुरी तरह पिटाई की गयी.
04 मार्च 2016 : गुमला के घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर गांव में हिंदू जागरण मंच ने पशु तस्करों को पकड़ा, लेकिन पशु तस्करों ने मंच के लोगों को खदेड़ दिया था. जागरण मंच के एक सदस्य के घर पर हमला भी किया था. इसमें थाना में पशु तस्करों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस ने पशुओं को जब्त किया था.
05 मार्च 2016 : बरकट्ठा में दो 65 मवेशी लदा दो ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार.
14 मार्च 2016 : हजारीबाग के चौपारण के जीटी रोड पर पिपरा गांव के पास पुलिस ने पांच ट्रकों पर लदे मवेशियों को जब्त किया. 11 गिरफ्तार.
17 मार्च 2016 : बालूमाथ में मवेशी लेकर जा रहे दो युवकों से मवेशी लूटा, फिर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया.
19 मार्च 2016 : बोकारो के कसमार के मधुकपुर के पास 30-40 मवेशियों को ले जा रहे लोगों को बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोका. दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट किये जाने के बाद बजरंग दल के लोग भागे. फिर कसमार थाना का घेराव किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें