Advertisement
अंधेरगर्दी: रांची में तेल डीपो के सामने खेल, टैंकरों से खुलेआम पेट्रोल-डीजल चोरी
रांची: रांची में तेल डीपो के सामने से ही पेट्रोल-डीजल की चोरी हो रही है. डीपो के बाहर खड़े टैंकरों से तेल की चोरी होती है. तेल चोर पेट्रोल-डीजल के भरे हुए टैंकर के वाॅल्ब को ढीला कर देते हैं, जिससे तेल रिसने लगता है. उक्त तेल को पाइप के माध्यम से कंटेनर में जमा […]
रांची: रांची में तेल डीपो के सामने से ही पेट्रोल-डीजल की चोरी हो रही है. डीपो के बाहर खड़े टैंकरों से तेल की चोरी होती है. तेल चोर पेट्रोल-डीजल के भरे हुए टैंकर के वाॅल्ब को ढीला कर देते हैं, जिससे तेल रिसने लगता है. उक्त तेल को पाइप के माध्यम से कंटेनर में जमा किया जाता है. इस चोरी में गाड़ी के ड्राइवर और खलासी की संलिप्तता होती है. यहीं वजह है कि पूरी निडरता से चोरी की जाती है. तेल कंपनियों के नामकुम, चुटिया व बूटी मोड़ स्थित डीपो के बाहर चोरी का खेल खुलेआम चल रहा है.
पांच रुपये सस्ता मिलता है चोरी का तेल
चोरी का तेल बाजार मूल्य से पांच रुपये कम में मिलता है. आमतौर पर चोरी के तेल के ग्राहक फिक्स होते हैं. चूंकी तेल की गुणवत्ता में कोई खराबी नहीं होती है, इसलिए पांच रुपये सस्ते दर पर डीजल और पेट्रोल खरीदने के लिए कई लोग तैयार हो जाते हैं.
पेट्रोल पंप मालिक के साथ ग्राहकों को भी नुकसान
टैंकरों से वाॅल्ब ढीला कर तेल चोरी करने का नुकसान पेट्रोल पंप मालिकाें के साथ ग्राहकों को भी उठाना पड़ता है. ड्राइवर व खलासी की मिलीभगत से चोरी के बाद माप मिलाने के लिए तेल में मिलावट कर दी जाती है. सर्फ का इस्तेमाल कर झाग पैदा कर दिया जाता है. कई बार केरोसिन तेल की मिलावट कर दी जाती है. पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा तेल कंपनियों को कई बार इस संबंध में शिकायत की गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement