रांची : हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने बिरसा चौक ऑटो स्टैंड से उग्रवादियों को इनसास राइफल की 330 गोली पहुंचाने जा रहे राकेश गुप्ता उर्फ बंटी को गोलियाें के साथ गिरफ्तार किया है़ .उन गोलियों की कीमत बाजार में डेढ़ लाख रुपये से अधिक है़ राकेश गुप्ता चुटिया का निवासी और कुख्यात अपराधकर्मी है. वह […]
रांची : हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने बिरसा चौक ऑटो स्टैंड से उग्रवादियों को इनसास राइफल की 330 गोली पहुंचाने जा रहे राकेश गुप्ता उर्फ बंटी को गोलियाें के साथ गिरफ्तार किया है़ .उन गोलियों की कीमत बाजार में डेढ़ लाख रुपये से अधिक है़ राकेश गुप्ता चुटिया का निवासी और कुख्यात अपराधकर्मी है. वह पहले भी जेल जा चुका है़ यह जानकारी सिटी एसपी किशोर कौशल ने दी़.
न्होंने बताया कि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली़ उसके आधार पर हटिया एएसपी प्रशांत आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया़.
उस टीम में धुर्वा थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, दारोगा पप्पू शर्मा व विमल कुमार शामिल थे़ राकेश कुमार गुप्ता उर्फ बंटी लाल बैग में गोली लेकर बिरसा चौक पर पहुंचा और लोधमा-कर्रा जाने के लिए ऑटो पर सवार हो रहा था, उसी समय पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया़.