टीबी की चपेट में आये उसी मरीज की मौत होती है, जो बीच में दवा छाेड़ देता है़ उक्त बातें सोमवार को रिम्स के टेलीमेडिसन में विश्व टीबी दिवस के पूर्व नोडल ऑफिसर डॉ जेके मित्रा ने कही़ उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में टीबी से होनेवाली मौत के अांकड़े चौंकाने वाले है़ं भारत में टीबी के प्रत्येक चार मरीज में एक की मौत हो जाती है़ इसका मुख्य कारण दवा का कोर्स पूरा नहीं करना है़ कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मण मंडल, डॉ ब्रजेश, डॉ रश्मि सिन्हा, डॉ सुशील कच्छप सहित कई चिकित्सक मौजूद थे़.
दवा छोड़ने पर ही होती है टीबी से मौत
रांची: टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है़ अगर टीबी की दवा का कोर्स समय पर पूरा किया जाये, तो टीबी की बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है़ . टीबी की चपेट में आये उसी मरीज की मौत होती है, जो बीच में दवा छाेड़ देता है़ उक्त बातें सोमवार को रिम्स के टेलीमेडिसन में विश्व […]
रांची: टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है़ अगर टीबी की दवा का कोर्स समय पर पूरा किया जाये, तो टीबी की बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है़ .
रैली निकाल कर किया गया जागरूक : टीबी की रोकथाम के लिए सोमवार को मेडिसिन विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी़ जागरूकता रैली सुबह 10 बजे टेलीमेडिसिन से निकाली गयी. रैली में शामिल लोगों ने निदेशक कार्यालय होते हुए पूरे रिम्स परिसर का भ्रमण किया. रैली के माध्यम से लोगों को टीबी की बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया़ बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताया गया कि अगर खांसी लगतार दो सप्ताह तक रहे, तो बलगम की जांच अवश्य करानी चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement