18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 लाख लेवी के साथ दो नक्सली रांची से गिरफ्तार

रांची: स्पेशल ब्रांच की सूचना पर रांची पुलिस की टीम ने लेवी के 17 लाख रुपये के साथ मनिका, लातेहार के दो नक्सली देवेंद्र कुजूर (32) और भवानी उरांव (25) को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी बुधवार की रात कांके रोड स्थित रॉक गार्डेन के समीप से हुई है. पुलिस ने उनके पास से […]

रांची: स्पेशल ब्रांच की सूचना पर रांची पुलिस की टीम ने लेवी के 17 लाख रुपये के साथ मनिका, लातेहार के दो नक्सली देवेंद्र कुजूर (32) और भवानी उरांव (25) को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी बुधवार की रात कांके रोड स्थित रॉक गार्डेन के समीप से हुई है. पुलिस ने उनके पास से एक कार भी बरामद किया है. दोनों लेवी की रकम वसूल कर बिहार- झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य विनय उर्फ बड़ा विकास उर्फ बालकेश्वर उरांव तक पहुंचानेवाले थे. यह जानकारी गुरुवार काे संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी.
बड़ा विकास के लिए काम करते थे दाेनाें : एसएसपी के अनुसार, बड़ा विकास दक्षिणी गढ़वा और दक्षिणी लातेहार सब जोनल क्षेत्र का प्रभारी भी है. वह इलाके में चल रहे विकास कार्यों और खदान से लेवी वसूलता है. वह कोयल शंख जोन में सक्रिय केंद्रीय कमेटी के नक्सली अरिवंद उर्फ देव कुमार, जो वर्तमान में गढ़वा और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे बूढ़ा पहाड़ इलाके में सक्रिय है, उसके पास सामान पहुंचाने का काम भी करता है. गिरफ्तार हुए दोनों नक्सलियों को रांची जा कर ठेकेदार से लेवी वसूल कर लाने के लिए बड़ा विकास ने ही भेजा था.
पहले भी लेवी वसूल चुके हैं : गिरफ्तार दोनों नक्सली पूर्व में भी बड़ा विकास के लिए ठेकेदार से लेवी की वसूली कर चुके हैं. दोनाें का काम बालकेश्वर के निर्देश पर नक्सलियों के लिए जरूरत का सामान खरीद कर उनके पास तक पहुंचाना था. देवेंद्र कुजूर बड़ा विकास का रिश्तेदार भी है. एसएसपी के अनुसार, पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि दोनों लातेहार से एक कार से लेवी की रकम लेने के लिए रांची कटहल मोड़, काठीटांड़ होते हुए कांके रोड पहुंचनेवाले हैं. गिरफ्तारी से पहले दोनों लेवी के रुपये वसूल चुके थे. इस वजह से लेवी देनेवाले ठेकेदार के बारे पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी.
नक्सलियों को कानूनी मदद करता है बड़ा विकास : एसएसपी के अनुसार, बड़ा विकास कई नक्सली घटना को अंजाम दे चुका है. उसका दस्ता लातेहार जिला के लाटू, कुजरूम, नवर नागु और करमडीहा में रहता है. वह लातेहार के कटिया जंगल में सीआरपीएफ जवान की हत्या कर उसके पेट में बम लगाने और रेलवे ट्रैक उड़ा कर पलामू एक्सप्रेस को छिपादोहर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त करवाने की घटना में शामिल रहा है. वह लेवी में वसूले गये रुपये से गढ़वा, पलामू और लातेहार जेल में बंद नक्सलियों को कानूनी मदद पहुंचाने का काम करता है. वह नक्सलियों के परिवार के सदस्यों तक भी जरूरत का सामान पहुंचाता है. एसएसपी के अनुसार, दोनों नक्सलियों से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. दोनों के खिलाफ लातेहार में दर्ज मामले के संबंध में जानकारी के लिए लातेहार एसपी से संपर्क किया गया है.
छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम
गोंदा थाना प्रभारी रमेश कुमार, जमादार रणविजय प्रताप सिंह और उमेश कुमार व पुलिस बल
रिटायर्ड बीडीओ का पुत्र है नक्सली देवेंद्र
पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र कूजर वर्तमान में बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है. ठेकेदारी भी करता है. उसके पिता बीडीओ के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार भवानी उरांव लातेहार से देवेंद्र कुजूर के पास आया था. दोनों के पास लेवी देने के लिए हजारीबाग से डस्टर कार से कुछ लोग आये थे. नक्सलियों को देने के लिए ड्राइफ्रूट्स भी हजारीबाग से आये लोगों ने खरीदा था. नक्सलियों को कुल 22 लाख रुपये लेवी देना था. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले नक्सलियों को सिर्फ 17 लाख रुपये दिया गया था. हजारीबाग से पहुंचे लोग पांच लाख रुपये के साथ भाग गये. पुलिस के अनुसार, लेवी देनेवाले के बारे कुछ जानकारी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें