Advertisement
सत्ता पक्ष के 28 विधायकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास कौ सौंपा पत्र, स्थानीय नीति पर जल्द फैसला ले सरकार
विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी राज्य में स्थानीय नीति जल्द लागू करने की मांग की है़ सत्ता पक्ष के विधायकों ने तो मुख्यमंत्री को पत्र भी सौंपा है़ यही नहीं, एक दिन का उपवास भी किया है़ वहीं, विपक्ष ने सदन में हंगामा कर कार्यवाही ठप करा दी़. रांची : सत्ता […]
विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी राज्य में स्थानीय नीति जल्द लागू करने की मांग की है़ सत्ता पक्ष के विधायकों ने तो मुख्यमंत्री को पत्र भी सौंपा है़ यही नहीं, एक दिन का उपवास भी किया है़ वहीं, विपक्ष ने सदन में हंगामा कर कार्यवाही ठप करा दी़.
रांची : सत्ता पक्ष के 28 विधायकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर स्थानीय और नियोजन नीति बनाने की मांग की है़ विधायकों ने बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा़ भाजपा विधायक शिवशंकर उरांव ने बताया : राज्य में जब तक नियोजन नीति नहीं बनती, सरकार नियुक्तियों पर रोक लगाये़ सरकार इस पर जल्द फैसला ले़ सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना था कि स्थानीय नीति को राज्य परिभाषित नहीं कर सकता है़ ऐसे में केंद्र को निर्णय लेना है़ राज्य केंद्र को एक ड्राफ्ट भेजे़
11 बिंदुओं पर विचार का आग्रह : मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि एक लाख लोगों को रोजगार देने की सरकार की घोषणा से राज्य के युवाओं में उम्मीद जगी है़ आदिवासी-मूलवासी लंबे समय से स्थानीय व नियोजन नीति की मांग कर रहे हैं. झारखंड के मूल निवासियों को नियोजन में प्राथमिकता मिलनी चाहिए़ तृतीय और चतुर्थ वर्ग के पदों पर नियुक्तियों में प्राथमिकता देने का प्रावधान भी है़ पत्र में विधायकों ने सरकार को प्राथमिकता तय करने के 11 बिंदुओं पर विचार करने का आग्रह किया है़
पत्र में किन-किन विधायकों के हस्ताक्षर
भाजपा : शिवशंकर उरांव, गंगोत्री कुजूर, नागेेंद्र महतो, हरेकृष्ण सिंह, डॉ जीतू चरण राम, विमला प्रधान, जय प्रकाश भोक्ता, योगेश्वर महतो, जय प्रकाश वर्मा, नवीन जायसवाल, मेनका सरदार, ताला मरांडी, जानकी यादव, साधु चरण महतो, निर्भय शाहबादी, अशोक कुमार भगत, केदार हाजरा, लक्ष्मण टूडू, ढुल्लू महतो, नारायण दास, ग्लेन जोसेफ गॉलस्टन, सत्येंद्र नाथ तिवारी, गणेश गंझू,फूलचंद मंडल़
आजसू : राज किशोर महतो, रामचंद्र सईस, विकास
कुमार मुंडा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement