23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोझ. 19 मार्च को निगम बोर्ड की बैठक में लगेगी मुहर, अब घंटे के हिसाब से देना होगा वाहन पार्किंग चार्ज

रांची : राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) पर वाहन पार्किंग करनेवालों को अब अपनी जेबें ढीली करनी पड़ेगी. नगर निगम ने जाम को देखते हुए पार्किंग स्थलों को चार कैटेगरी(ग्रीन, येलो, ऑरेंज व रेड) में बांट दिया है. उक्त बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार व ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने मंगलवार को […]

रांची : राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) पर वाहन पार्किंग करनेवालों को अब अपनी जेबें ढीली करनी पड़ेगी. नगर निगम ने जाम को देखते हुए पार्किंग स्थलों को चार कैटेगरी(ग्रीन, येलो, ऑरेंज व रेड) में बांट दिया है. उक्त बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार व ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने मंगलवार को नयी पार्किंग पॉलिसी जारी करते हुए कही. अधिकारियाें ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत अब मेन रोड में वाहन पार्क करनेवाले लोगों से महानगरों की तर्ज पर घंटे के हिसाब से पार्किंग चार्ज वसूले जायेंगे. आयुक्त ने कहा कि एमजी मार्ग के लिए निर्धारित नयी दर 19 मार्च को निगम बोर्ड की स्वीकृति के पश्चात लागू कर दी जायेगी.
पार्किंग पर मांगी गयी राय
नगर आयुक्त ने शहर की जनता से एमजी मार्ग के लिए बनायी गयी पार्किंग पॉलिसी पर अपनी राय मांगी है. आयुक्त ने कहा कि नगर निगम की वेबसाइट पर पॉलिसी की कॉपी डाल दी गयी है. लोग इसे देखें और सुझाव दें. आयुक्त ने लोगों से तीन दिनों में अपने सुझाव देने का आग्रह किया है.
मल्टीप्लेक्स से भी महंगा: निगम की यह नयी दर शहर के मल्टी प्लेक्सों में लिये जाने वाले शुल्क से भी ज्यादा है. वर्तमान में मेन रोड में स्थित ग्लिट्ज मॉल के बेसमेंट में चार पहिया वाहन को पार्क करने का चार्ज जहां 30 रुपये तीन घंटे के लिए है. वहीं निगम की यह दर प्रति घंटे 40 रुपये से शुरू होगी.
किस कैटेगरी की क्या होगी दर
सबसे सस्ता ग्रीन पार्किंग
शहर के ऐसे स्थल जहां नगर निगम द्वारा पूर्व से ही पार्किंग स्थलों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे स्थलों को ग्रीन पार्किंग जोन में रखा गया है. यहां दो पहिया वाहनों से पांच रुपये प्रति घंटे की दर से शुल्क लिये जायेंगे. वहीं चार पहिया वाहनों से 20 रुपया प्रति घंटे की दर से राशि वसूली जायेगी. ग्रीन पार्किंग के लिए नगर निगम ने सैनिक मार्केट पार्किंग स्थल, मेन रोड टैक्सी स्टैंड, हनुमान मंदिर स्टैंड व दुर्गा बाटी गली व रांची विवि गेट के पास स्थल को चिह्नित की है.
येलो पार्किंग स्थल
येलो पार्किंग स्थल के लिए अलबर्ट एक्का चौक के पार्किंग स्थल व वूल हाउस के समीप के पार्किंग स्थल को चिह्नित किया गया है. यहां प्रथम घंटे चार पहिया वाहनों से 30 रुपये व दो पहिया वाहनों से 10 रुपये शुल्क लिये जायेंगे. इसके बाद हर घंटे चार पहिया वाहनों से 30 रुपये व दो पहिया वाहनों में 10 रुपये शुल्क जुड़ता चला जायेगा.
रेड जोन
रेड जोन के लिए ऐसे जगहों को चिह्नित किया गया है. जहां वाहन पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. यहां वाहन पार्क करने पर वाहनों को क्रेन से उठा लिया जायेगा. नगर निगम वारा इसके लिए भारत इलेक्ट्रानिक्स से वेद टेक्सटाइल तक, रिलायंस फूट प्रिंट से डेली मार्केट तक अलबर्ट एक्का चौक से शहीद चौक तक के स्थल को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें