लेकिन इसके बाद भी विरोधी नहीं चेते, तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. मुख्यमंत्री रविवार काे सोनारी के दोमुहानी में 255 करोड़ की योजनाओं के अॉनलाइन शिलान्यास के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.
सीएम ने राज्य में चल रही विकास संबंधी प्रक्रिया को और गति प्रदान करने में विपक्षी दलों सहित सभी तबकों का सहयोग मांगा. कहा : राज्य विधानसभा में हमारा बहुमत है, लेकिन हम विकास की प्रक्रियाओं को और गति देने के लिए विपक्षी खेमे से सहयोग चाहूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा, हम सड़क के जरिये लोगों को जोड़ना चाहते हैं, लेकिन कुछ ताकतें सामाजिक ताने-बाने को तोड़ना चाहती हैं.