Advertisement
सीएम आज टाटा में करेंगे नौ सड़कों का शिलान्यास
रांची : मुख्यमंत्री रविवार को जमशेदपुर में 225 करोड़ रुपये की लागतवाली नौ सड़क व पुल योजनाअों का शिलान्यास करेंगे. योजनाअों को स्वीकृति मिल चुकी है. 11 बजे जमशेदपुर के दोमुहानी मेरिन ड्राइव में इनका शिलान्यास होगा. इसमें दो मुहानी के पास स्वर्णरेखा पर पुल निर्माण की योजना शामिल है. यह पुल दो लोकसभा क्षेत्र, […]
रांची : मुख्यमंत्री रविवार को जमशेदपुर में 225 करोड़ रुपये की लागतवाली नौ सड़क व पुल योजनाअों का शिलान्यास करेंगे. योजनाअों को स्वीकृति मिल चुकी है. 11 बजे जमशेदपुर के दोमुहानी मेरिन ड्राइव में इनका शिलान्यास होगा. इसमें दो मुहानी के पास स्वर्णरेखा पर पुल निर्माण की योजना शामिल है.
यह पुल दो लोकसभा क्षेत्र, दो विधानसभा क्षेत्र व दो जिलों को जोड़ेगी. सारी योजनाअों का क्रियान्वयन करीब 255 करोड़ रुपये की लागत से की जायेगी.
वर्षों के संघर्ष का परिणाम : सरयू
इधर मंत्री सरयू राय ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद सोनारी स्थित दोमहुान पर पुल व कांदरबेड़ा तक पथ का शिलान्यास हो रहा है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से पहली बार विधायक चुने जाने के बाद 2005 में ही इस मांग को विधानसभा में उठाया था. इसके बाद से ही इसकी आवाज उठाता रहा हूं.
योजना का नाम
जादुगोड़ा-सुंदरनगर पथ, रंकिणी मंदिर एलिवेटेड कोरिडोर, टाटानगर रेलवे स्टेशन-बड़ौदा घाट पथ, गालूडीह-नरसिंहपुर पथ, धालभूमगढ़-राउतारा पथ, टेल्को-धोबीघाट-बड़ाबांकी पथ, आसनबनी-पटमदा पथ,कांदरबेड़ा-दो मुहानी पथ, स्वर्णरेखा नदी पर दो मुहानी उच्च स्तरीय पुल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement