वहीं जमशेदपुर में नवनियुक्त शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है़ शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का काम भी पूरा नहीं हुआ है़ जमशेदपुर में नियुक्त शिक्षकों का प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए भी समय से संबंधित बोर्ड को नहीं भेजा गया़.
जिला में सबसे अधिक इंटर के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का मामला लंबित है़ कुछ जिलों में मैट्रिक, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के सत्यापन के अाधार पर वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी है़ वेतन भुगतान नहीं होने शिक्षक आक्रोशित है़ं शिक्षक नेता गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार एक ओर गुणवत्तायुक्त शिक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिला है़ उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द-से-जल्द वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है.