-वीडियो कांफ्रेंसिंग में डॉ बीके गैरोला बोले
रांचीः नेशनल इनोवेशन कौंसिल के सदस्य सचिव डॉ बीके गैरोला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होटल बीएनआर में आयोजित कार्यशाला में गुड गवर्नेस पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अब सरकार की हर प्रकार की सूचना चाहिए. डॉ गैरोला ने कहा कि अबतक इनोवेशन की बात उद्योग क्षेत्र में ही की जाती थी. अब हर क्षेत्र में इनोवेशन की आवश्यकता है.
समय के साथ यह तेजी से बदल रहा है. 84-85 के पहले रेलवे टिकट का आरक्षण होता था तो एक रजिस्टर में दर्ज किया जाता था. फिर कहीं से भी आरक्षण कराने की सुविधा प्राप्त हुई. अब इंटरनेट और मोबाइल से भी आरक्षण कराने की सुविधा मिल गयी है. डॉ गैरोला ने कहा कि इनोवेशन के लिए अब प्रोसेस को बदलना होगा. लोगों को आगे लाना होगा. पंचायतों में ब्रॉड बैंड लग रहे हैं. तकनीक को गांव-गांव तक पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है.