Advertisement
विद्युत कनेक्शन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन
रांची : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई़ झारखंड चेंबर के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने चेंबर सदस्यों को आश्वासन दिया है कि व्यापारिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को उनके द्वारा जमा की गयी प्रतिभूति […]
रांची : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई़ झारखंड चेंबर के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने चेंबर सदस्यों को आश्वासन दिया है कि व्यापारिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को उनके द्वारा जमा की गयी प्रतिभूति पर अप्रैल 2016 के बिल में ब्याज का क्रेडिट मिलेगा. घरेलु उपभोक्ताओं का जैसे ही रिकॉर्ड अपडेट होगा, उन्हें सिक्योरिटी पर ब्याज उनके बिलों में मिल जायेगा.
इसके अलावा उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण के लिए माह के प्रत्येक शनिवार को दिन के 11 से तीन बजे तक सभी कार्यपालक अभियंता अपने–अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. साथ ही नये विद्युत कनेक्शन के लिए अब उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उपभोक्ता विद्युत संबंधित किसी प्रकार की शिकायत विद्युत वितरण निगम के कॉल सेंटर पर भी कर सकते हैं.
चेंबर ने विद्युत की निर्बाध आपूर्ति किस प्रकार हो, इस व्यवस्था में सुधार के सुझाव भी दिये. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के ऊर्जा उप समिति के चेयरमैन एनके पाटोदिया, शशांक भारद्वाज, रवि भट्ट, निलय सिंह आदि थे. अध्यक्षता ऊर्जा निगम लिमिटेड की ओर से महाप्रबंधक सह चीफ इंजीनियर ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement