21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताओं को पढ़ाया गया अनुशासन का पाठ

रांची : कांग्रेस आलाकमान ने झारखंड में समन्वय समिति बना कर पार्टी नेताओं को क्रियाशील बनाने की शुरुआत कर दी है. इस समिति की पहली बैठक शनिवार को रांची में हुई. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और सह प्रभारी ताराचंद भगोरा सहित सभी आला नेता शामिल हुए. बैठक में शामिल नेताओं को […]

रांची : कांग्रेस आलाकमान ने झारखंड में समन्वय समिति बना कर पार्टी नेताओं को क्रियाशील बनाने की शुरुआत कर दी है. इस समिति की पहली बैठक शनिवार को रांची में हुई. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और सह प्रभारी ताराचंद भगोरा सहित सभी आला नेता शामिल हुए. बैठक में शामिल नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया. पार्टी नेताओं को हिदायत दी गयी कि वे कोई भी बात बाहर रखने के बजाय पार्टी प्लेटफाॅर्म पर रखें.
नेताओं से कहा गया कि नीतिगत बातों पर प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता की अनुमति के बिना कोई बयानबाजी न करें. आला नेताओं को यह भी नसीहत दी गयी कि पार्टी के समानांतर अपने मन से कोई कार्यक्रम नहीं करें. लीक से हट कर चलने का प्रयास करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी़
पार्टी को पुराने फाॅर्म में लाने के लिए बना रोड मैप : भगत : बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी को पुराने फॉर्म में लाने के लिए एक रोड मैप बनाया गया है. इसके जरिये पार्टी की कमियों को दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2016 संघर्ष का वर्ष रहेगा. आम लोगों से संपर्क बढ़ाया जायेगा.
बैठक से दूर रहे पांच विधायक : पार्टी के पांच विधायक बैठक से दूर रहे. ये समन्वय समिति के आमंत्रित सदस्य हैं.विधायक निर्मला देवी, मनोज यादव, बादल पत्रलेख, विदेश सिंह और इरफान अंसारी बैठक में नहीं आये. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचू, धीरज साहू, फुरकान अंसारी, केएन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, गीताश्री उरांव, देवेंद्रनाथ चंपिया, उदय शंकर ओझा व आभा सिन्हा सहित अन्य मोरचा व संगठनों के अध्यक्ष शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें