Advertisement
खुशी: रियाडा ने एचपीसीएल को 32 एकड़ भूिम आवंटित की, बरही में खुलेगा बॉटलिंग प्लांट
रांची: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(एचपीसीएल) बरही मेगा ग्रोथ सेंटर में गैस बॉटलिंग प्लांट लगायेगा. रियाडा द्वारा एचपीसीएल को 32.66 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गयी है. कंपनी के अधिकारियों ने प्रारंभिक स्तर पर निर्माण कार्य की तैयारी आरंभ कर दी है. बताया गया कि बॉटलिंग प्लांट बन जाने से उत्तरी व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में […]
रांची: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(एचपीसीएल) बरही मेगा ग्रोथ सेंटर में गैस बॉटलिंग प्लांट लगायेगा. रियाडा द्वारा एचपीसीएल को 32.66 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गयी है. कंपनी के अधिकारियों ने प्रारंभिक स्तर पर निर्माण कार्य की तैयारी आरंभ कर दी है. बताया गया कि बॉटलिंग प्लांट बन जाने से उत्तरी व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में एलपीजी गैस की आपूर्ति की किल्लत कम होगी. साथ ही उक्त प्लांट से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
63 प्लॉट अॉनलाइन आवंटित होंगे : रियाडा के एमडी दीपंकर पंडा ने बताया कि बरही मेगा ग्रोथ सेंटर में एक से सात एकड़ तक के 63 प्लॉट तैयार किये गये हैं, जिसके आवंटन के लिए अॉनलाइन आवेदन मंगाये जायेंगे. छह मार्च से रियाडा की वेबसाइट पर प्लॉट की विवरणी डाल दी जायेगी और आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
रियाडा के पास अब अतिरिक्त प्लॉट नहीं : एमडी ने बताया कि रियाडा के पास रांची, पतरातू व रामगढ़ में अब प्लॉट नहीं है. सभी आवंटित कर दिये गये हैं. अब केवल बरही में 63 प्लॉट बचा है, जिसके लिए आवेदन मांगा जा रहा है. अब रियाडा विस्तारीकरण पर ध्यान देगा. रांची में भू-राजस्व विभाग से 200 एकड़ भूमि की मांग की गयी है, ताकि नया इंडस्ट्रीय एरिया बसाया जा सके.
मारुति सुजुकी को भी 80 एकड़ भूमि आवंटित
रियाडा द्वारा मारुति सुजुकी को 80 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है. मारुति द्वारा यहां लॉजिस्टिक हब बनाया जायेाग. जहां लगभग सात हजार कारों को रखने की क्षमता होगी. बताया गया कि जीटी रोड (दिल्ली-कोलकाता) व रांची-पटना एनएच के करीब होने के कारण मारुति ने यहां लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है, ताकि यहां से कार की आपूर्ति नॉर्थ-इस्ट के राज्यों के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को किया जा सके. यहां करीब एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement