Advertisement
नहीं मिला अपहृत राजू का सुराग, छापेमारी जारी
रांची : फ्रेंडस कॉलोनी निवासी अपहृत व्यवसायी राजू मंडल की तलाश में गुरुवार को पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इधर, राजू मंडल के बारे में पुलिस या दूसरे किसी माध्यम से जानकारी नहीं मिलने से परिजनों की चिंता […]
रांची : फ्रेंडस कॉलोनी निवासी अपहृत व्यवसायी राजू मंडल की तलाश में गुरुवार को पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इधर, राजू मंडल के बारे में पुलिस या दूसरे किसी माध्यम से जानकारी नहीं मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. परिजन अभी भी घटना को लेकर कुछ भी बोलने से घबरा रहे हैं.
अपराधियों के चंगुल से राजू मंडल सुरक्षित वापस लौट सके, इसके लिए परिजनों ने कुछ जानकारियों को गोपनीय रखा है. अपहरण में किस गिरोह का हाथ है, पुलिस इसकी जानकारी ले रही है. सिटी एसपी किशोर कौशल के अनुसार पुलिस की छापेमारी जारी है.
्बताया जाता है कि राजू मंडल की सुराग मिल सके, इसके लिए पुलिस ने घटनास्थल से समीप के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तकनीकी शाखा की मदद से कुछ नंबर एकत्र की है, लेकिन किसी भी मोबाइल नंबर धारक कर पुलिस को संदेह नहीं है. पुलिस कुछ और मोबाइल नंबर के की जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि गत 29 फरवरी को राजू मंडल का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण करनेवाले ने फिरौती के रूप में राजू मंडल के मोबाइल से उसके परिजनों से एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी है. घटना को लेकर पंडरा ओपी में एक मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement