Advertisement
कागज पर ही रह गये तीन अंचल कार्यालय
रांची : शहर में चार अंचल कार्यालय करने की योजना अभी तक धरी हुई है. शहर में एक अंचल कार्यालय से बढ़ा कर चार अंचल कार्यालय करना था. यानी शहर में तीन नये अंचल कार्यालय हेहल, बड़गाईं व अरगोड़ा में स्थापित किये जाने थे. कार्यालय खोलने की घोषणा को तीन माह से ज्यादा समय हो […]
रांची : शहर में चार अंचल कार्यालय करने की योजना अभी तक धरी हुई है. शहर में एक अंचल कार्यालय से बढ़ा कर चार अंचल कार्यालय करना था. यानी शहर में तीन नये अंचल कार्यालय हेहल, बड़गाईं व अरगोड़ा में स्थापित किये जाने थे. कार्यालय खोलने की घोषणा को तीन माह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. इसके अलावा न तो नये अंचल के लिए सीअो मिले और न ही सीआइ. यहां तक कि भवन भी नहीं मिल सका है.
जानकारी के मुताबिक तीनों अंचल कार्यालय स्थापित करने के लिए जगह की व्यवस्था करने को कहा गया है. जिला के स्तर पर हेहल अंचल कार्यालय के लिए राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, अरगोड़ा अंचल कार्यालय के लिए हाउसिंग बोर्ड व बड़गाईं कार्यालय के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को लिखा गया है. पर अभी तक कहीं भी जगह नहीं मिल सकी है. सूत्रों ने बताया कि जिला स्तर पर तीन-तीन कर्मियों को इन अंचल कार्यालयों के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है, पर सीअो-सीआइ व भवन के बिना वे भी काम नहीं कर पा रहे हैं.
नये अंचलों से लोगों को मिलेगी राहत
फिलहाल पूरे शहर का अंचल कार्यालय रांची सदर है. यहीं से जमीन संबंधी सारे कार्यों का निष्पादन होता है. अत्याधिक वर्क लोड व मामला पेंडिंग होने की वजह से सरकार ने कार्यों के बंटवारा का फैसला लिया था. इसके तहत शहर को चार अंचलों में बांटने की अधिसूचना जारी हुई है. हेहल, बड़गाईं व अरगोड़ा में अलग-अलग अंचल कार्यालय होने से लोगों का काम आसानी से हो सकेगा. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement