23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां है कानून व्यवस्था: गवाही दी, तो पिता व जीजा को भेजेंगे जेल

रांची: ट्रैफिकिंग की शिकार युवती को जहां पुलिस प्रशासन से न्याय मिलना चाहिए, उसे वहां से धमकी मिल रही है. राज्य में कानून व्यवस्था का हाल का इससे पता चलता है. ट्रैफिकिंग की शिकार युवती ने बुंडू पुलिस पर ट्रैफिकिंग के आरोपियों के पक्ष में गवाही दिलाने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है. युवती […]

रांची: ट्रैफिकिंग की शिकार युवती को जहां पुलिस प्रशासन से न्याय मिलना चाहिए, उसे वहां से धमकी मिल रही है. राज्य में कानून व्यवस्था का हाल का इससे पता चलता है.
ट्रैफिकिंग की शिकार युवती ने बुंडू पुलिस पर ट्रैफिकिंग के आरोपियों के पक्ष में गवाही दिलाने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है. युवती के मुताबिक बुंडू पुलिस ने उसे धमकी दी है कि यदि उसने कोर्ट में सच बताया, तो उसके पिता और जीजा को जेल भेज दिया जायेगा. इस धमकी के बाद डर से युवती ने बयान आरोपियों के पक्ष में दे दिया है. युवती बुंडू थाना क्षेत्र के बसेराटोली की रहनेवाली है.
उसकी उम्र करीब 17 साल है. युवती के मुताबिक जून 2015 में पतरातू निवासी राजेश करमाली ने उससे शादी की. शादी के कुछ दिनों बाद उसे दिल्ली, फिर जालंधर ले जाकर बेच दिया गया. इस दौरान उसके पिता ने जब भी उससे बात करने की कोशिश की, तो उन्हें धमकी दी गयी. युवती ने एक दिन अपनी बहन को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद युवती के पिता ने बुंडू थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. आरोप है कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी. बाद में स्वयंसेवी संस्था (दीया सेवा संस्थान) की मदद से कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज की गयी. इसके बाद छह अक्तूबर को बुंडू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. गिरफ्तारी से बचने के लिए 11 फरवरी को आरोपी युवती को जालंधर से रांची ले आये. युवती के मुताबिक रांची लाये जाने के बाद बुंडू पुलिस के पदाधिकारी ने उसे धमकाया और यह कहा कि वह बयान दे कि उसके साथ किसी ने कुछ नहीं किया है.
आरोपियों पर शादी कर बेच देने का आरोप
युवती के मुताबिक जून 2015 में पतरातू निवासी राजेश करमाली ने उससे शादी की. शादी के कुछ दिनों बाद उसे दिल्ली, फिर जालंधर ले जाकर बेच दिया गया. इस दौरान उसके पिता ने जब भी उससे बात करने की कोशिश की, तो उन्हें धमकी दी गयी. युवती ने एक दिन अपनी बहन को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद युवती के पिता ने बुंडू थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें