दुमका: झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम रघुवर दास जनता के दास व सेवक न रहकर अमित शाह के दास और अंबानी के सेवक बन कर रह गये हैं. जनता की फिक्र सरकार को नहीं है. रोजगार के अभाव में लोग पलायन कर रहे हैं और यहां सिपाही से लेकर किरानी तक तथा शिक्षक से लेकर अधिकारी तक के पदों पर बाहरी लोगों को बहाल किया जा रहा है.
दुमका में राशन-केरोिसन तथा स्थानीयता नीति के मुद्दे पर विशाल प्रदर्शन के बाद गांधी मैदान में जेवीएम की एक सभा को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने उक्त बातें कही. कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब राज्य में बालू पर गांव के स्थानीय लोगों का अधिकार था, लेकिन इस सरकार ने 200 करोड़ में बालू घाटों को मुंबई के लोगों को बेच दिया और अब नौकरियां भी धड़ल्ले से बेच रही है. अगर स्थिति नहीं बदली, तो उनकी पार्टी सरकार का सड़क पर चलना मुश्किल कर देगी. वहीं जनसभा को जेवीएम के केंद्रीय प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर नौ मार्च को रांची में राजभवन मार्च का एलान किया. जनसभा को महेशपुर के पूर्व
विधायक मिस्त्री सोरेन, जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार, केंद्रीय समिति के विनोद शर्मा, पिंटू अग्रवाल, परितोष सोरेन, मुन्ना मिश्र, छोटू मुर्मू तथा जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू आदि ने भी संबोधित किया.
प्रदीप यादव ने कहा : तो जलाय द पोकलेन…
प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में बालू जैसे संसाधन को मुंबई के लोगों को बेच दिया गया. पहले जब हेमंत सरकार यह काम कर रही थी, तब भाजपा ने विरोध किया था. खुद सत्ता में आने के बाद उसने भी उसने वही किया. सैकड़ों ट्रक बालू निकल कर हर दिन झारखंड से बाहर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अक्सर गांव के लोग उन्हें फोन करके यह बताते हैं कि पोकलेन से बालू के उठाव हो रहल छै…हमें कहना पड़ता है कि तब जलाय द पोकलेन.
झाविमो कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह किया
रांची.झाविमो कार्यकर्ताओं ने रविवार को अरगोड़ा के शांति नगर तालाब के समीप जल सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की़ मंडल के कार्यकर्ता नीरज सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत हुई. नेताओं ने कहा कि सरकार स्थानीय नीति को टाल रही है़ सरकार सर्वदलीय बैठक के बहाने इस मुद्दे को टाल रही है़ राज्य के लोग सरकार के खिलाफ आक्रोशित है़ं कार्यक्रम में मो अलाउद्दीन, कन्हैया महतो, अफजल खान, सुबोध, छोटू खान, लाल खान, मुकेश अग्रवाल, पिंटू रिजवान, मो मोतिउर रहमान, मुन्ना सिंह, क्यूम अंसारी और रिंकू दुबे सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया़