17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी के खिलाफ सड़क पर उतरे अभ्यर्थी

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के समक्ष शुक्रवार दोपहर एक बजे को कई अभ्यर्थियों ने टायर जला कर सर्कुलर रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पांचवीं सिविल सेवा परीक्षाफल का विरोध करते हुए झारखंड सरकार व जेपीएससी अधिकारियों के विरूद्ध नारेबाजी की. आंदोलन में वैसे अभ्यर्थी […]

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के समक्ष शुक्रवार दोपहर एक बजे को कई अभ्यर्थियों ने टायर जला कर सर्कुलर रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पांचवीं सिविल सेवा परीक्षाफल का विरोध करते हुए झारखंड सरकार व जेपीएससी अधिकारियों के विरूद्ध नारेबाजी की.

आंदोलन में वैसे अभ्यर्थी शामिल थे, जिसे आयोग ने रिजेक्ट कर दिया है. वो आयोग की इस कार्रवाई को नियम विरूद्ध बता रहे थे. उनका कहना था कि पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है, बावजूद इसके आयोग ने आनन-फानन में रिजल्ट जारी कर दिया. रिजेक्ट किये गये लगभग 520 अभ्यर्थियों का मामला पिछले विधानसभा सत्र में जोर-शोर से उठा था.

सरकार ने आश्वासन दिया था कि इस मामले में महाधिवक्ता से राय लेगी. साथ ही रिजेक्ट किये गये छात्रों के साथ सहानुभूति रखी जायेगी. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. रिजल्ट प्रकाशन में आरक्षण नियमों की अवहेलना की गयी है. अभ्यर्थी रिजल्ट को रद्द करने की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें