Advertisement
आज बसें नहीं चलेंगी
आंदोलन. बस ओनर्स एसोसिएशन का फैसला बस मालिकों ने गुरुवार को राज्यभर में बसों का परिचालन बंद रखने का फैसला लिया है. इससे राज्यभर में जनजीवन प्रभावित हो सकता है. रांची : दक्षिणी छोटानागपुर परिवहन प्राधिकार के अव्यवहारिक निर्णय के खिलाफ बस ओनर्स एसोसिएशन ने 25 फरवरी को चक्का जाम रखने का फैसला लिया है. […]
आंदोलन. बस ओनर्स एसोसिएशन का फैसला
बस मालिकों ने गुरुवार को राज्यभर में बसों का परिचालन बंद रखने का फैसला लिया है. इससे राज्यभर में जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
रांची : दक्षिणी छोटानागपुर परिवहन प्राधिकार के अव्यवहारिक निर्णय के खिलाफ बस ओनर्स एसोसिएशन ने 25 फरवरी को चक्का जाम रखने का फैसला लिया है. इनमें छोटी व बड़ी बसें शामिल रहेगी. इसको लेकर बुधवार को एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई. बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि शहरी इलाकों में सिटी बसों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा.
श्री सिंह ने बताया कि पूर्व में बड़ी बसों के छूटने का समय दस मिनट और छोटी बसों के लिए पांच मिनट था. लेकिन, द. छोटानागपुर परिवहन प्राधिकार द्वारा अब समय घटा कर बड़ी बसों के लिए पांच मिनट व छोटी बसों के छूटने का समय तीन मिनट कर दिया गया है. यह कहीं से भी व्यावहारिक नहीं है.
बैठक में गुमला बस ओनर्स एसोसिएशन के सचिव मनोहर लाल, खूंटी एसोसिएशन के राज कुमार जायसवाल, चतरा के हाजी साहब रफत, चाईबासा एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल व लाेहरदगा बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत प्रसाद आदि शामिल थे.
किन-किन जिलों में पड़ेगा असर
चक्का जाम का असर चाईबासा, जमशेदपुर, लोहरदगा, गुमला, चतरा, गुमला, चतरा, सिमडेगा, खूंटी, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची व हजारीबाग में पड़ेगा.
रामगढ़, खूंटी व धनबाद एसोसिएशन का मिला समर्थन
श्री सिंह ने बताया कि रामगढ़, खूंटी व धनबाद के बस ऑनर्स एसोसिएशन ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है.
क्या है मामला
पूर्व में बड़ी बसों के खुलने का अंतराल दस मिनट और छोटी बसों के लिए पांच मिनट था. अब इस समय को घटा कर बड़ी बसों के लिए पांच मिनट व छोटी बसों के लिए तीन मिनट कर दिया गया है.
महिला बस संचालकों ने भी किया निर्णय का विराेध
महिला बस संचालकों ने भी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा बस छूटने का समय कम किये जाने का विरोध किया है. एसोसिएशन की अध्यक्ष शारदा देवी ने सभी एसोसिएशनों से समर्थन देने का आग्रह किया है. इसको लेकर बुधवार को सदस्यों की बैठक भी हुई. इसमें सदस्यों ने परमिट का विराेध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement