रांची : रिम्स के शिशु विभाग में स्थित न्यू बॉर्न स्पेशल केयर यूनिट (एसएनसीयू) का दूसरा विंग शीघ्र चालू होगा. एसएनसीयू के दूसरे विंग को संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है.
विभाग का मानना है कि शिशु मृत्य दर पर रोकथाम के लिए इस विंग को शुरू किया जाना बहुत जरूरी है. विंग के शुरू होने से नवजात को रिम्स में बेहतर इलाज मिल पायेगा़ साथ ही परिजनों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गौरतलब है कि यूनिसेफ के सहयोग से रिम्स में एसएनसीयू विंग खोला गया था.
आठ बेड का है यूनिट
रिम्स में आठ-आठ बेड के दो एसएनसीयू विंग को वर्ष 2013 में तैयार किया गया था. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने इसका उदघाटन किया था़ उस समय इस विंग में आठ बेड थे. लेकिन दूसरे विंग को चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाॅफ की कमी के कारण शुरू नहीं किया गया था.
चिकित्सकों को जल्द किया जायेगा नियुक्त
रिम्स में एसएनसीयू के दूसरे विंग को शीघ्र शुरू किया जायेगा. इसके लिए चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मियों की कमी को दूर किया जायेगा. मैंने खुद जाकर एसएनसीयू का निरीक्षण किया है.
डॉ प्रवीण चंद्रा, निदेशक प्रमुख, रिम्स