Advertisement
उत्पादों में गुणवत्ता का रखें ख्याल : मोहंती
रांची : एमएसएमइ-विकास संस्थान, रांची के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हुआ. सीएमपीडीआइ के रवींद्र भवन में चल रहे प्रदर्शनी में अलग-अलग कंपनियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल के मुख्य प्रबंधक एके मोहंती ने कहा कि सभी […]
रांची : एमएसएमइ-विकास संस्थान, रांची के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हुआ. सीएमपीडीआइ के रवींद्र भवन में चल रहे प्रदर्शनी में अलग-अलग कंपनियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल के मुख्य प्रबंधक एके मोहंती ने कहा कि सभी कंपनियां अपने उत्पादों में गुणवत्ता का खास ख्याल रखें. सीसीएल द्वारा भविष्य में अधिक-से-अधिक कार्यादेश देने की कोशिश हो रही है. बीएसएनएल के एजीएम अजय कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयां लाभ उठा सकती हैं. एमएसएमइ-डीआइ के निदेशक मेजर सिंह ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयों को एमएसएमइ-डीआइ हरसंभव सहायता देगा़
इन कंपनियों ने लिया भाग : प्रदर्शनी में सीसीएल, सीएमपीडीआइ, एचइसी, बीएसएनएल, मेकॉन, एनएसआइसी, सेल, बीपीएससीएल, ओएनजीसी, यूसीआइएल, उषा, माेंगिया टीएमटी, पीसीआरए, सीपीडब्ल्यूडी, भारतीय रेल आदि ने स्टॉल लगाये. सभी स्टॉल धारकों को प्रमाण-पत्र भी दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement