21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर तीन से छह मिनट पर खुलेंगी बसें

रांची: रांची से जमशेदपुर, चाईबासा, सिमडेगा, गुमला व पलामू के लिए खुलनेवाली बसों के समय में अब मात्र तीन से छह मिनट का अंतर होगा. यह फैसला दो दिन पहले हुई रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑथिरिटी (आरटीए), रांची की बैठक में लिया गया है. इसके मुताबिक बड़ी बसों की टाइमिंग पांच-छह मिनट के अंतराल में और छोटी […]

रांची: रांची से जमशेदपुर, चाईबासा, सिमडेगा, गुमला व पलामू के लिए खुलनेवाली बसों के समय में अब मात्र तीन से छह मिनट का अंतर होगा. यह फैसला दो दिन पहले हुई रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑथिरिटी (आरटीए), रांची की बैठक में लिया गया है. इसके मुताबिक बड़ी बसों की टाइमिंग पांच-छह मिनट के अंतराल में और छोटी बसों की तीन मिनट के अंतराल में तय की गयी है.

अगर जमशेदपुर के लिए एक बस 10 बजे खुलती है, तो अगली बस 10.03 मिनट पर खुलेगी. इस फैसले से बस मालिक परेशान हैं. बस मालिकों ने पिछले दिनों परिवहन मंत्री से मिल कर इस प्रस्ताव को पास नहीं करने की मांग की थी. क्योंकि रांची से जमशेदपुर, चाईबासा, सिमडेगा, गुमला व पलामू के लिए इतने पैसेंजर नहीं हैं कि तीन से छह मिनट में बस खोलने लायक सवारी आ सकें. पहले बस खुलने का अंतर पांच से 10 मिनट था. तब भी परेशानी हो रही थी. बसें खुलने का अंतर कम से कम 10-20 मिनट होना चाहिए. तभी सवारी मिल पायेगा.

भड़के बस मालिक, कहा : संभव नहीं
रांची. आरटीए की बैठक में लिये गये फैसले से बस मालिकों में आक्रोश है. बस मालिकों का कहना है कि एक तरफ सरकार रांची से सभी जिलों में एसी बस चलाने की योजना बना रही है, दूसरी तरफ तीन-तीन मिनट के अंतराल में बस खोलने की बात करके बस व्यवसाय की हत्या करना चाहती है. रांची बस ऑनर एसोसिएशन ने आठ फरवरी को इस संबंध में परिवहन मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा था. कहा था कि समय अवधि में कमी करने से समय पकड़ने के लिए सड़क पर बसों की रेस लगेगी. इससे दुर्घटना बढ़ेगी और जान-माल की क्षति होगी.
अव्यावहारिक नियम : उमा सिंह
पलामू बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमा सिंह ने कहा कि इससे बस मालिकों को नुकसान होगा. दुर्घटना बढ़ेगी. सरकार ने बस मालिकों को परेशान करने के लिए यह नियम बनायी है.
बस चलाना संभव नहीं : प्रदीप
चाईबासा बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा है कि ऐसे में बस चलाना संभव नहीं है. रांची से चाईबासा का इलाका जंगल व पहाड़ी है. अगर एक सवारी को उतारने के लिए बस रुकेगी, तब तक दूसरी बस आ जायेगी. घाटी में सभी बस एक साथ हो जायेंगे.
विरोध करेगा एसोसिएशन : कृष्ण मोहन
रांची बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने कहा है कि इस तरह बस चलाना संभव नहीं है. सरकार और अधिकारी सुनने-समझने को तैयार नहीं हैं. बस ऑनर एसोसिएशन इस फैसले का विरोध करेगी.
रोड बन जायेगा रेसिंग ग्राउंड : किशोर मंत्री
रांची बस ऑनर एसोसिएशन के महासचिव किशोर मंत्री ने कहा कि जो समय सारिणी तय की गयी है, वह व्यावहारिक नहीं है. तीन से छह मिनट के अंतराल में बस का परिचालन करना संभव नहीं है. लोगों का आवागमन इतना ज्यादा नहीं है. समय पकड़ने के चक्कर में सड़क बसों का रेसिंग ग्राउंड बन जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें