18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने पकड़ी गड़बड़ी, चेक पड़ा है कार्यालय में, बैंक ने दूसरे के खाते में डाल दिये 2.01 करोड़

रांची: रांची भू-अर्जन कार्यालय के खाते से बैंक ने 2.01 करोड़ रुपये दूसरे लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. राशि का ट्रांसफर चार चेक के जरिये किया गया है. जिस चार चेक के जरिये राशि ट्रांसफर की गयी, वह भू-अर्जन कार्यालय में ही पड़ा हुआ है. चारों चेक पर तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी सुरजीत […]

रांची: रांची भू-अर्जन कार्यालय के खाते से बैंक ने 2.01 करोड़ रुपये दूसरे लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. राशि का ट्रांसफर चार चेक के जरिये किया गया है. जिस चार चेक के जरिये राशि ट्रांसफर की गयी, वह भू-अर्जन कार्यालय में ही पड़ा हुआ है. चारों चेक पर तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी सुरजीत सिंह के हस्ताक्षर हैं. इस मामले के पकड़े जाने के बाद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने केनरा बैंक की कांके शाखा के मैनेजर को पत्र लिखा है.
पत्र के मुताबिक तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी सुरजीत सिंह के हस्ताक्षर वाले पुराने चेक पर 2,0145,230.00 रुपये अंकित हैं. पत्र के मुताबिक जिन चारों चेक से राशि ट्रांसफर की गयी है, उसमें से दो चेक से खड़गपुर के किसी व्यक्ति के नाम पर भुगतान किया गया है. एक चेक से नयी दिल्ली व एक चेक साइबाबाद उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति के नाम पर भुगतान किया गया है. राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया गया है.
सुरजीत सिंह वर्तमान में हुसैनाबाद के एसडीओ के पद पर पदस्थापित हैं. बैंक मैनेजर को पत्र लिखने के साथ ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने कार्यालय में रखे चारों चेक को जब्त कर लिया है. उन्होंने केनरा बैंक कांके के मैनेजर से कहा है कि 29 जून 2013 से लेकर अब तक बैंक खाते की अद्यतन विवरणी भी उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने शाखा प्रबंधक से पूछा है कि इतनी बड़ी राशि का हस्तांतरण किस परिस्थिति में किया गया है? वह भी तब, जब उससे संबंधित चेक कार्यालय में ही मौजूद है. जानकारी के मुताबिक श्री प्रसाद ने पिछले वर्ष अगस्त माह में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के पद पर योगदान दिया. 14 सितंबर 2015 को उन्होंने केनरा बैंक में खुद के हस्ताक्षर को एप्रुव के लिए भेज दिया था. बैंक ने उसे रख भी लिया.
इन चेक नंबरों से हुआ है भुगतान : 704395, 704396,704397,704398 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें