जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि रांची जिले में 200 से अधिक डिफॉल्टर हैं. लेकिन, पहले चरण में एक लाख से अधिक वाले बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. डीसी मनोज कुमार ने गुरुवार को राजस्व वसूली की स्थिति की भी समीक्षा की.
Advertisement
वाहन टैक्स के डिफॉल्टरों के घर जाकर होगी टैक्स वसूली
रांची: जिला प्रशासन ने वाहन टैक्स के बड़े डिफॉल्टरों से बकाया वसूलने का नया हथकंडा अपनाने का फैसला लिया है. अब वकायेदारों से घर-घर जाकर टैक्स की वसूली की जायेगी. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, वाणिज्यकर पदाधिकारी व जिला सहायक खनन पदाधिकारी की टीम को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र […]
रांची: जिला प्रशासन ने वाहन टैक्स के बड़े डिफॉल्टरों से बकाया वसूलने का नया हथकंडा अपनाने का फैसला लिया है. अब वकायेदारों से घर-घर जाकर टैक्स की वसूली की जायेगी. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, वाणिज्यकर पदाधिकारी व जिला सहायक खनन पदाधिकारी की टीम को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली का लक्ष्य हार हाल मेें पूरा करना है. अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किया गया कि स्लीपर बसों की छत पर सामान लादने वाले बस संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करें. बसों में हो रहे ओवरलोडिंग पर भी निगरानी रखें. ऐसा कर बस संचालक राजस्व को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement