मुंबई/रांची : मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार जल्द झारखंड आएंगे. सीएम रघुवर दास ने 22 अप्रैल को होने वाले फिल्म फेस्टिवल में झारखंड आने का न्यौता दिया, जिसे अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया. अक्षय कुमार ने कहा वो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग झारखंड में करेंगे.
Advertisement
अक्षय कुमार फिल्म शूटिंग के लिए झारखंड आएंगे
मुंबई/रांची : मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार जल्द झारखंड आएंगे. सीएम रघुवर दास ने 22 अप्रैल को होने वाले फिल्म फेस्टिवल में झारखंड आने का न्यौता दिया, जिसे अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया. अक्षय कुमार ने कहा वो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग झारखंड में करेंगे. झारखंड सरकार ने हाल ही में फिल्म नीति […]
झारखंड सरकार ने हाल ही में फिल्म नीति का निर्माण किया है. नयी फिल्म नीति का मुख्य उद्देश्य राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देना है. यहां कई खूबसूरत लोकेशन है.झारखंड के सीएम रघुवर दास इन दिनों मुंबई में "वीक इन इंडिया वीक " में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान वो विभिन्न उद्योगपत्तियों को आमंत्रित कर रहे है.
अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म एयलिफ्ट की थी, जो सुपरहिट रही. फिल्म की कहानी यमन से युद्ध के समय भारतीयों को बाहर लाने की कहानी पर केन्द्रित थीं. अक्षय कुमार 20 वर्षों से हिन्दी सिनेमा में सक्रिय है. उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्म दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement