23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा फूड पार्क का उदघाटन आज

रांची : गेतलसूद में 56 एकड़ जमीन पर बनाये गये मेगा फूड पार्क का उदघाटन सोमवार को होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास और पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल दिन के 12.30 फूड पार्क का उदघाटन करेंगी. मेगा फूड पार्क के एमडी […]

रांची : गेतलसूद में 56 एकड़ जमीन पर बनाये गये मेगा फूड पार्क का उदघाटन सोमवार को होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास और पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल दिन के 12.30 फूड पार्क का उदघाटन करेंगी. मेगा फूड पार्क के एमडी नितीन सिनोय ने रविवार को होटल रेडिशन ब्लू में प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 2009 से चल रही फूड पार्क योजना अब धरातल पर उतरने वाली है. वर्ष 2014 में राज्य सरकार ने मेगा फूड पार्क को फॉरेस्ट क्लीयरेंस दिया. उसके तुरंत बाद योजना धरातल पर उतारी जा रही है. श्री सिनोय ने कहा कि फूड पार्क राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. अभी उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को औने- पौने दामों में फलों व सब्जियों को बेचना पड़ता है. फूड पार्क किसानों को उनकी फसल की वास्तविक कीमत दिलायेगा. उन्होंने बताया कि फूड पार्क के इन्वेस्टमेंट में 135 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. इसमें केंद्र सरकार का सहयोग 50 करोड़ रुपये का है.

15 हजार मीट्रिक टन का होगा कोल्ड स्टोरेज : श्री सिनोय ने बताया कि फूड पार्क में 15 हजार मीट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज बनाया जा रहा है. यह देश के सबसे बड़े कोल्ड स्टोरों के बराबर है. किसानों से लेकर कोल्ड स्टोर तक सब्जी व फल पहुंचाने के लिए 40 रेफ्रिजेरेटेड मोबाइल वैन तैयार किये गये हैं. यह वैन तय समय पर किसानों के पास जाकर हरी सब्जी व फल का उठाव करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें