Advertisement
पहाड़ी बाबा का तिलक चढ़ाया गया
रांची : पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव शनिवार को किया गया. इस अवसर पर रातू रोड आर्यपुरी शिव पंच मंदिर के हिमालय परिवार की अोर से बाबा को तिलक लाया गया. गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से शाम चार बजे तिलकोत्सव शोभायात्रा निकाली गयी. रंग-गुलाल के बीच शोभायात्रा रातू रोड होकर पहाड़ी मंदिर तक गयी. जहां […]
रांची : पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव शनिवार को किया गया. इस अवसर पर रातू रोड आर्यपुरी शिव पंच मंदिर के हिमालय परिवार की अोर से बाबा को तिलक लाया गया. गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से शाम चार बजे तिलकोत्सव शोभायात्रा निकाली गयी. रंग-गुलाल के बीच शोभायात्रा रातू रोड होकर पहाड़ी मंदिर तक गयी. जहां मंदिर के पुजारी महंत कबीर दास, मनोज मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्र सहित अन्य की अोर से स्वागत किया गया. हिमालय परिवार की अोर से पुजारी नंद किशोर पाठक ने तिलकोत्सव की रस्म पूरी करायी.
इससे पहले तिलकोत्सव को लेकर बाबा के मंदिर को फूलों से सजाया-संवारा गया था. तिलकोत्सव के बाद भगवान की आरती की गयी व प्रसाद अर्पित किया गया. ततपश्चात प्रसाद वितरण हुआ. वहीं प्रतिदिन बाबा का संध्या शृंगार करनेवाले भक्तों की अोर से फूल व आभूषण से शृंगार किया गया अौर खिचड़ी महाभोग लगाया गया.
तिलकोत्सव में तड़ित राय, मलय, संदीप जैन, बसंत चौधरी, राजकुमार तलेजा, अशोक बजाज, सोनिका, श्रीशंत, राजेश यादव, दीपक जायसवाल, बद्री नारायण शर्मा, शुभम कुमार, विशाल कुमार, लक्ष्मी, मोनिका, मिनी, नीशु कुमारी सहित अन्य भक्त शामिल थीं.
महाशिवरात्रि को विवाह
महाशिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में विवाह समारोह होगा. समिति की अोर से इस दिन पालकी में बाबा की तसवीर को रखकर बारात निकाली जाती है. यह बारात पहाड़ी मंदिर से निकल कर वापस मंदिर परिसर पहुंच कर समाप्त होगी. यहां आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement