Advertisement
दुनिया के कोने-कोने में झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता की गूंज
रांची : बांग्लादेश पर्यटन बोर्ड के सीइओ अख्तरुज्जमां खान कबीर ने कहा है कि भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कोने-कोने में झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता की गूंज सुनायी दे रही है. प्रकृति ने जिस करीने से झारखंड को सहेजा है, उसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है. कबीर दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में तीन […]
रांची : बांग्लादेश पर्यटन बोर्ड के सीइओ अख्तरुज्जमां खान कबीर ने कहा है कि भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कोने-कोने में झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता की गूंज सुनायी दे रही है. प्रकृति ने जिस करीने से झारखंड को सहेजा है, उसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है.
कबीर दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में तीन दिवसीय ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर के उदघाटन के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने झारखंड के स्टॉल का अवलोकन करते हुए कहा कि वे बिहार में बोधगया और झारखंड में पारसनाथ जाने की इच्छा रखते हैं. उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही झारखंड में एक पर्यटक के रूप में आने की कोशिश करेंगे. मौके पर चाइना नेशनल टूरिज्म ऑफिस के निदेशक डॉ ली क्वियांगो ने भी झारखंड के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी ली और राज्य भ्रमण की इच्छा जतायी. तीन दिवसीय ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर में सैकड़ों लोग हिस्सा ले रहे हैं.
झारखंड का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
इस मेले में झारखंड की ओर से भी स्टॉल लगाया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग झारखंड के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारियां लेने एकत्र हो रहे हैं. पारसनाथ और बाबाधाम जैसे विशिष्ट धार्मिक स्थलों को लेकर तो लोग पूछताछ कर ही रहे हैं. साथ ही बेतला नेशनल पार्क तथा नेतरहाट के विषय में भी जानकारियां हासिल कर रहे हैं. झारखंड के स्टॉल पर ब्रांडिंग के लिहाज से कई अभिनव प्रयोग किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement