Advertisement
विनय हत्याकांड का विरोध : बंद को मिला जनसमर्थन
विनय हत्याकांड का विरोध . सड़क पर उतरे विभिन्न संगठनों के लोग, स्कूल व दुकानें रहीं बंद रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय की हत्या के विरोध में अभिभावक संघर्ष मोरचा व अन्य संगठन द्वारा आहूत रांची बंद काे जनता का पूरा समर्थन मिला. स्वत:स्फूर्त मेन रोड की दुकानें बंद रही. दिन के […]
विनय हत्याकांड का विरोध . सड़क पर उतरे विभिन्न संगठनों के लोग, स्कूल व दुकानें रहीं बंद
रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय की हत्या के विरोध में अभिभावक संघर्ष मोरचा व अन्य संगठन द्वारा आहूत रांची बंद काे जनता का पूरा समर्थन मिला. स्वत:स्फूर्त मेन रोड की दुकानें बंद रही. दिन के 11 बजे बंद समर्थक मेन रोड में निकले और विरोध-प्रदर्शन किया.
हालांकि हत्याकांड का खुलासा हो जाने की सूचना मिल जाने के कारण बंद समर्थक ज्यादा उग्र नहीं हुए़बंद के दाैरान कहीं भी तोड़फोड़ की सूचना नहीं है़ बंद को देखते हुए पुलिस व दंडाधिकारी की भी तैनाती कर दी गयी थी़ हर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात थी़ तुपुदाना, हटिया इलाके में बंद समर्थकों ने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया़ कई रोड में ऑटो भी कम चले़ दोपहर बाद दुकानें खुलीं .
रातू रोड में ग्रामीण इलाकों से आने वाले बस व ऑटो की संख्या भी कम थी़ अभिभावक संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष कैलाश यादव ने रांची बंद का समर्थन करने वाले सभी संगठनों के प्रति अाभार व्यक्त किया है़
मेन रोड की अधिकतर दुकानें तीन बजे तक बंद रहीं : मेन रोड की अधिकतर दुकानें दिन के तीन बजे तक बंद रही. अलबर्ट एक्का चौक, डेली मार्केट, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स, अपर बाजार व रातू रोड में भी कई दुकानें दिन के तीन बजे तक बंद रहीं. दुकानदारों ने बताया कि बंद समर्थकों ने जनहित में शांतिपूर्ण तरीके से बंद समर्थन का आग्रह किया था़ इसके बाद दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं. हत्या के विरोध में सड़क पर श्री कृष्ण विकास समिति, हरमू, लोक सेवा समिति, आइसा, आदिवासी मूलवासी छात्र संगठन, एपवा, झामुमो, मुसलिम छात्र संगठन सहित कई अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. इस दौरान 40 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया़, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया़ बंद कराने वालों में राजकिशोर सिंह, भाष्कर वर्मा, सुरेश राय, केदार प्रसाद, उषा देवी, सृष्टि राज, संतोष यादव, सचिन कुमार, सुनील, धर्मेंद्र साहू, बैजनाथ पासवान, सुमिदेव तिवारी, सुधीर गोप सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे़
आज परिवार से मिलेगा मोरचा :
अभिभावक संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में शिष्टमंडल गुरुवार को विनय के परिवार से मिलेगा़
आइसा, एपवा व एआइपीएफ ने निकाला मार्च : छात्र विनय महतो की हत्या के विरोध में आहूत बंद के समर्थन में आइसा, एपवा और एआइपीएफ ने मार्च निकाला. जुलूस में शामिल बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस ने माले जिला सचिव भुवनेश्व केवट, दयामनी बारला, अनिल अंशुमन, रूपक राग, अखिलेश, अशोक राज, तरुण, सब्बा, नूतन, कुरैसा, अल आसमा एवं एनामूल, एपवा की शांति सेन, सिनगी खलको को हिरासत में लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement