21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण के पहले सत्र में पहुंचे 37 विधायक, दूसरे सत्र में रह गये सिर्फ 25

रांची : प्रोजेक्ट भवन में आयोजित विधायक प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा के आधे से ज्यादा सदस्य नहीं पहुंचे़ कार्यक्रम के पहले सत्र में 37 विधायक पहुंचे थे़ वहीं दूसरे सत्र में सिर्फ 25 विधायक रह गये थे़ इस सत्र में सुभाष कश्यप अपनी बात रख रहे थे़ नये विधायकों में उत्साह जरूर दिखा़ पक्ष-विपक्ष के […]

रांची : प्रोजेक्ट भवन में आयोजित विधायक प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा के आधे से ज्यादा सदस्य नहीं पहुंचे़ कार्यक्रम के पहले सत्र में 37 विधायक पहुंचे थे़ वहीं दूसरे सत्र में सिर्फ 25 विधायक रह गये थे़
इस सत्र में सुभाष कश्यप अपनी बात रख रहे थे़ नये विधायकों में उत्साह जरूर दिखा़ पक्ष-विपक्ष के नये विधायकों ने विशेषज्ञों से प्रश्न भी पूछे.
सत्ता पक्ष के विरंची नारायण, अनंत ओझा, निर्भय शाहबादी व राज सिन्हा जैसे विधायकों ने अलग-अलग आयाम पर प्रश्न पूछे़ वहीं विपक्ष से स्टीफन मरांडी, कुणाल षाड़ंगी, रवींद्र नाथ महतो व कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने प्रश्नों के तकनीकी पहलू को जानने का प्रयास किया़ कुछ विधायकों का यह भी कहना था कि उन्हें प्रश्न पूछने का मौका नहीं मिल पता है़
विधायकों को तारांकित, ध्यानाकर्षण व अल्पसूचित प्रश्नों के बारे में विस्तार से बताया गया़ प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ नीरा यादव, लुइस मरांडी, अमर बाउरी भी पहुंचे थे़
…और भटक गये बागुन सुंब्रई, स्पीकर ने बैठाया
तकनीकी सत्र में जब विधायकों के प्रश्न पूछने की बारी आयी, तो पूर्व सांसद-विधायक बागुन सुंब्रई बोलने के उठे़ सभागर में लगा कि विधानसभा की कार्यवाही प्रक्रिया से संबंधित बात करेंगे, लेकिन बागुन दूसरी बात करने लगे़ उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है़ मुख्यमंत्री ने 20 तारीख को आदिवासी दिवस मनाया़ ये कैसे हो गया़ मुझे पीछे बैठाया गया़ इसके बाद स्पीकर दिनेश उरांव ने बागुन सुंब्रई को बैठने के लिए कहा़ स्पीकर ने कहा कि यह उपयुक्त जगह नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें